Site icon S News85

क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया ज्ञान, विजेताओं को किया गया सम्मानित

क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया ज्ञान, विजेताओं को किया गया सम्मानित

क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया ज्ञान, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Share

शिवाजीनगर, (संवाददाता):प्रखंड के सीमावर्ती बहेरी थाना क्षेत्र स्थित मोटगाह गांव में “स्मार्ट मंच शिक्षण संस्थान” द्वारा एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच सामान्य ज्ञान और बौद्धिक क्षमता को बढ़ावा देना तथा उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना था। प्रतियोगिता में शिवाजीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कलवारा और मोटगाह सहित कई अन्य सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

दो चरणों में परखी गई प्रतिभा

यह प्रतियोगिता दो अलग-अलग चरणों में आयोजित की गई ताकि छात्रों के ज्ञान का समग्र मूल्यांकन हो सके। पहले चरण में एक लिखित परीक्षा हुई, जिसमें प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देने थे। इसके बाद, चयनित छात्रों के बीच एक रोमांचक मौखिक प्रश्नोत्तरी (Oral Quiz) का दौर हुआ, जिसमें दर्शकों के सामने छात्रों ने अपनी तेज बुद्धि और ज्ञान का परिचय दिया। प्रतिभागियों ने इतिहास, विज्ञान, सामान्य ज्ञान और समसामयिक घटनाओं से जुड़े रोचक सवालों के आत्मविश्वास के साथ जवाब दिए।

विजेताओं को मिला सम्मान और प्रोत्साहन

प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। विजेताओं को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। सम्मानित होने वाले प्रमुख छात्रों में शामिल हैं:

शिक्षकों और गणमान्य लोगों की रही उपस्थिति

इस पूरे कार्यक्रम के सफल आयोजन के पीछे शिक्षकों का मार्गदर्शन और अथक प्रयास सराहनीय रहा। शिक्षक मोहम्मद अली उर रशीद और मोहम्मद अमानुल्लाह ने कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने से लेकर उसके सफल संचालन तक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे, जिन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में पूर्व बीआरपी सह प्रधानाध्यापक बालमुकुंद सिंह, समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, कारी अतिकुर रहमान, मास्टर तनवीर साहब, डॉक्टर सुभान साहब, रमन मंडल, मिंतुल्लाह रहमानी, संजीव कुमार सिंह, पूर्व डीआईजी अरविंद ठाकुर, मोहम्मद अली अकबर एवं मोहम्मद जुबेर आदि उपस्थित थे। वक्ताओं ने इस तरह के आयोजनों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का एक मंच मिलता है।

Exit mobile version