रोसड़ा, – प्रखंड के शिवाजीनगर थाने का गुरुवार को रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, साफ-सफाई और अपराध नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
थाने की व्यवस्था का जायजा
डीएसपी सिन्हा ने थाने के हाजत, कार्यालय कक्ष, रिकॉर्ड रूम और मालखाना का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी प्रवीण कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों से दैनिक गतिविधियों, गश्ती व्यवस्था और लंबित मामलों की समीक्षा की। साथ ही, क्षेत्र में अपराध की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि गश्ती व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाए।
चोरी की घटना पर कड़ी कार्रवाई का आदेश
डीएसपी ने हाल ही में एक किराना दुकान में हुई चोरी की घटना की भी समीक्षा की और संबंधित दुकानदार से पूछताछ की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “अपराधियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पुलिस को त्वरित कार्रवाई कर अपराध पर नियंत्रण सुनिश्चित करना होगा।”
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए डीएसपी ने थाना अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति न हो, इसके लिए अभी से तैयारियाँ शुरू कर दी जाएँ।”
पुलिसकर्मियों को दी गई नसीहत
डीएसपी सिन्हा ने सभी पुलिसकर्मियों को सजगता, तत्परता और जिम्मेदारी से काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “थाने का व्यवहार और कार्यशैली आम जनता के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि बनाने में सहायक होनी चाहिए।”
निरीक्षण के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार, एसआई हंसराज राम, निरंजन कुमार, एएसआई राजेश कुमार सहित कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।