शिवाजीनगर प्रखंड प्रखंडाधीन के 120 विद्यालयो मे शिक्षा के स्तर वेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। जिसको लेकर सोमवार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सामग्र शिक्षा के आलोक में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत बीआरसी सभागार भवन एवं मध्य विद्यालय शिवाजीनगर सभागार भवन मे 60 – 60 शिक्षको के दो बैच मे शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया।|
चहक कार्यक्रम प्रशिक्षण की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह , मृत्युंजय कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया। बीईओ रामजन्म सिंह की अध्यक्षता में चहक कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी 4 प्रशिक्षकों के द्वारा विधिवत ढंग से प्रशिक्षण दिया गया। सभी विद्यालय के कक्षा एक के नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। चहक कार्यक्रम मूल रूप से आंगनबाड़ी केंद्रों से आकर पहली कक्षा में नामांकन कराने वाले बच्चों के शैक्षिणक आधार को मजबूत करने के लिए चलाया जा रहा है| इस दौरान शिक्षकों को चहक कार्यक्रम के उद्देश और कक्षा एक के बच्चों अक्षर ज्ञान के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के तौर तरीको को बताया गया। चहक कार्यक्रम के प्रशिक्षण के मौके पर ट्रेनर के रूप में जीत बहादुर, रामरतन राय, अमरजीत कुमार, संजीत मालाकार शिक्षक कमल देव पासवान, रामनरेश आजाद, गुड़िया कुमारी, उषा कुमारी, संजीत कुमार, नंदन राम, लक्ष्मी पंडित, आदि शामिल थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह