11 दिवसीय नवाह संकीर्तन :- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत परसा पंचायत के सरहिला गांव स्थित शिव मंदिर परिसर में चल रहे 11 दिवसीय नवाह पारायण महायज्ञ नाम संकीर्तन महा अष्टयाम सम्पन्न हुआ । गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ ही कलश विसर्जन करेंह नदी के लालपुर घाट पर किया गया।
11 दिवसीय नवाह संकीर्तन :- 11 वें दिनो पूरे गांव एवं आसपास के इलाकों का वातावरण भक्तिमय माहौल में डूब गया है। 11 दिवासीय नवाह संकीर्तन महामंत्र हरे राम हरे राम राम हरे हरे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे के फिल्मी एवं भक्ति धुन पर कीर्तन मंडली के द्वारा लगातार गायन किया जा रहा है।
11 दिवसीय नवाह संकीर्तन महायज्ञ में परसा, सरहिला, दहियार रन्ना, घिवाही आदि गांव के कीर्तन मंडलियों के द्वारा मंत्र का जाप किया जा रहा था। नवाह संकीर्तन महायज्ञ के आयोजन के पंडित शशिकांत झा समेत पांच पंडितों के द्वारा प्रत्येक दिन विद्वान पंडितों के द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना के बाद 11 दिवसीय हवन महायज्ञ की गई ।
- शिवाजी नगर पैक्स चुनाव 2024 नामांकन आखिरी दिन अध्यक्ष पद पर 18 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
- शिवाजी नगर प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत भवन पर संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर रवि महा अभियान प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया उद्घाटन
- पैक्स चुनाव : शिवाजीनगर प्रखंड कार्यालय पैक्स चुनाव 2024 नामांकन के दूसरे दिन आज सोमवार को टोटल 109 उम्मीदवारों ने नामांकन किया
- नामांकन के पहले दिन प्रखंड में 18 लोगों ने नामांकन किया जिनमें अध्यक्ष पद के लिए 6 व सदस्य को 12 ने पर्चा भरा।
- शिवाजीनगर प्रखंड के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व कन्हैया बाबू का मुखअग्नि बड़े पुत्र नीरज चौधरी दी
11 दिवसीय नवाह संकीर्तन :- नवाह महायज्ञ बीते 14.से लेकर 24 तक आयोजन किया गया। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, सीताराम प्रधान, अजय कुमार सिंह,गणेश मंडल ,रामप्रवेश मंडल ,दामोदर मंडल, विनोद कुमार सिंह, चंद्रशेखर कुमार, मुरली भगत ,विमल मुखिया, मिथिलेश कुमार, रामचंद्र शर्मा, सेवक पंडित, भगवान लाल मुखिया, चंद्र किशोर दास, गंगो मंडल, जनार्दन मंडल, गुड्डू कुमार , रोशन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों की सराहनीय सहयोग मिल रहा है।