S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharEnviromentSamastipurSocial

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

Share

समस्तीपुर, बिहार | 21 जून 2025

गुरुकुल आश्रम बहेड़ी द्वारा संचालित सत्यानंद योग केंद्र, सामुदायिक शिक्षण संस्थान, रघूवर धाम, सहरु में विश्व योग दिवस के अवसर पर संस्थान के संस्थापक प्राचार्य प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

कार्यक्रम का आयोजन

सुबह 5 बजे से तैयारियां शुरू हो गईं और 6 बजे से योगाभ्यास, आसन व प्राणायाम का सत्र आयोजित किया गया। इसके बाद प्रो. रघूवर बाबू के सुपुत्र श्री जानकी जी और सुपुत्री श्रीमती रानी कुमारी को आश्रम की ओर से अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लोग

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गोविंद कुमार (कार्यकारी महासचिव एवं स्वास्थ्य सचिव, शिवाजी नगर प्रखंड), श्री शिवजी मंडल (महासचिव), श्री अशोक कुमार ठाकुर (पूर्व आश्रम अध्यक्ष), श्री सुरेश कुमार सिंह (आश्रम निर्देशक मंडल सचिव), श्री दिलीप कुमार वर्णवाल (संस्थापक, गायत्री शक्तिपीठ बहेड़ी) सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसके अलावा, श्री मनोज कुमार (कार्यकारी कोषाध्यक्ष), श्री राम कृपाल मंडल (पूर्व शिक्षा सचिव), श्री सिताराम सिंहश्रीमती मुन्नी कुमारीश्रीमती ऊषा देवी (छात्र अभिभावक) के साथ ही 50 से अधिक छात्रों और सैकड़ों लोगों ने योग दिवस में सहभागिता की।

योग एवं स्वस्थ जीवन शैली का संदेश

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

इस अवसर पर परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती (मुंगेर) के निर्देशन में योग सत्र का आयोजन किया गया। उन्होंने “स्वास्थ्य, प्रसन्नता और सामंजस्यपूर्ण जीवन” के लिए योग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने पर जोर दिया।

निरंजन पंच कैप्सूल (5 सूत्र):

  1. मंत्र जपयोग – प्रातः उठकर जप करना।
  2. आसन – शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगासन।
  3. प्राणायाम – मन की शांति के लिए।
  4. प्रत्याहार एवं योग निद्रा – शाम को कार्य के बाद मन को शांत करना।
  5. स्वान (SWAN) विधि – रात्रि में सोने से पहले अपने सामर्थ्य, कमजोरी, महत्वाकांक्षा और आवश्यकताओं का विश्लेषण करना।

साथ ही, सप्ताह में एक बार षट्कर्म (शारीरिक शुद्धि), स्वाध्याय एवं सत्संग (मानसिक शुद्धि) और निष्काम सेवा (भावनात्मक शुद्धि) को अपनाने का संकल्प लिया गया।

प्रो. रघूवर बाबू को श्रद्धांजलि

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

आश्रम के संस्थापक प्रो. रघूवर मंडल के 81वें जयंती पर उनके शिक्षा और सेवा के योगदान को याद किया गया। उनके द्वारा स्थापित शिक्षण संस्थानों के माध्यम से दिए गए योगदान को सभी ने सराहा।

निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं

आश्रम द्वारा प्रत्येक शनिवार को निःशुल्क हवन एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। साथ ही, प्रतिदिन सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक योगाभ्यास सत्र श्री मनोज कुमार आर्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है।

समापन

विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रो. रघूवर बाबू की 81वीं जयंती मनाई गई

कार्यक्रम का समापन महामृत्युंजय हवन के साथ हुआ, जिसमें सभी के स्वास्थ्य और कल्याण की कामना की गई।

ॐ तत्सत्।

सत्यानंद योग केंद्र
स्वामी निरंजनानंद सरस्वती योग एवं नेचुरोपैथी चिकित्सा विभाग
रघूवर धाम, सहरु, बहेड़ी, समस्तीपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *