S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharPoliticsSamastipur

जनसंवाद में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी

Share

प्रखंड अंतर्गत घिवाही पंचायत सरकार भवन पर , दाहियार, रन्ना, एवं परसा समेत तीनों पंचायत में बुधवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसकी अध्यक्षता मुखिया दुखा मुखिया ने की | उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है |बीडीओ हरि ओम शरण इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों द्वारा संचालित जलकल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर वास्तविक स्थिति की समीक्षा करनी है |

तथा इसे आमजनों की कठिनाई के संबंध में सीधा संवाद कर, समस्या को दूर करने के लिए जनता से सीधा सवाल भी किया गया कि आप लोगों के पास कोई परेशानी हो तो बताएं, इस पर घिवाही पंचायत के दिनेश प्रसाद सिंह ने कृषि विभाग से संबंधित अपनी समस्या बताएं | इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना , नल जल योजना , राजस्व , बाल विकास परियोजना , बिजली ,कृषि, स्वास्थ्य , मनरेगा , आपूर्ति ,पशुपालन , शिक्षा , ,जीविका, सहकारिता, द्वारा संचालित कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई | भूमि संबंधित विवाद को सुलझाने के लिए प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर एवं ओपी परिसर मैं भूमि विवाद की समस्या की सुनवाई तथा उनके निराकरण के बारे में जानकारी दी गई | अधिकतर लोग ने कृषि के अनुदान में हो रही कठिनाई के बारे में बताया | विद्युत कनिया अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि समस्या के निराकरण के लिए प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को बिजली समस्या की सुनवाई के लिए केंम्प का आयोजन किया जाता है |

  • जनसंवाद में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी
  • जनसंवाद में अधिकारियों ने सुनी लोगों की समस्या एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी

सीडीपीओ ने आम जनता से बिल की की हमारे विभाग में अनाथ बच्चों कुष्ठ रोगी एवं एड्स प्रीत के लिए आर्थिक मदद दिया जाता है, कृषि विभाग के उमेश बैठा ने कहा जो भी किसान बीज लेना चाहते हैं पहले ऑनलाइन आवेदन कर ले और ओ टी पी, लेकर आए, शिक्षा विभाग के शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह ने कहा 75% उपस्थित छात्र को ही साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का लाभ डी बी टी के माध्यम से मिलेगा , प्रभारी डॉक्टर गणेश पंजियार आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित जानकारी दी, मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा आयुष्मान भारत कार्ड समस्तीपुर में बनता है शिवाजी नगर में बनता है या पाकिस्तान में बनता है इसकी जानकारी क्यों नहीं दी जाती है, जन संवाद कार्यक्रम का संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण शोइंग संभाल रहे थे उन्होंने उत्तर में कहा कि बीपीएल लिस्ट के आधार पर राज्य से ही सीरियल बनकर आता है उसी सीरियल के आधार पर शिविर लगाकर या हॉस्पिटल पर भी कार्ड बनाया जाता है, तो इसमें यहां के कोई भी पदाधिकारी कुछ नहीं कर सकता, सभी विभाग के अधिकारी के द्वारा अपने-अपने विभाग के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया | नल जल योजना के तहत अनियमित जलापूर्ति की शिकायत की |

बीडीओ ने संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को इसके निराकरण का निदेंश दिया | उन्होंने कहा कि आज की समस्या के निराकरण के लिए विभाग द्वारा उठाये गए कदम की समीक्षा निश्चित समय के अंतराल पर कर इसे मूर्तरूप देना हमारी प्रथमिकता है | मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण, राजस्व विभाग के प्रतिनिधि कपिल देव झा, आईटी सेल के विपिन कुमार,सीडीपीओ प्रियंका , प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां , कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा , शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह , प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी गणेश पंजियार , प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी राजू कुमार , विद्युत कनिया अभियंता जितेंद्र कुमार , हेल्थ मैनेजर अनामुल्ला खा , बीपीएम नीतू कुमारी , मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, स्थानीय मुखिया दुखा मुखिया ,मुखिया नटवर राय , मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह , परसा मुखिया राजकुमारी देवी, दहियार रना के मुखिया अस्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके, मुखिया पति राम पुकार मंडल , प्यार कृषि समन्वयक मणिकांत चौधरी , दीपक कुमार , पुष्पेश कुमार, मनरेगा से जितेंद्र कुमार शंभू प्रसाद सिंह,पशुपालन पदाधिकारी विनोद कुमार , सहकारिता विभाग से राजेश्वर प्रसाद सिंह, रामकुमार उर्फ लड्डू लाल, शिव शंकर मुखिया, युवराज कुमार, तीनों पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता लोग

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *