समस्तीपुर (बिहार): समस्तीपुर जिले के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के परसा गांव में एक किशोरी की रहस्यमय हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। वहीं, दूसरी ओर बधौनी स्थित इंजिल स्कूल में कल हुए अग्निकांड को लेकर भी लोगों में भय का माहौल है।
स्कूल में आग लगाने का आरोप, निदेशक ने दर्ज कराई प्राथमिकी
इंजिल स्कूल के निदेशक उमर अली खां ने लहेरियासराय थाना में एक आवेदन देकर 30-40 अज्ञात लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि परसा और बधौनी गांव के कुछ लोगों ने पेट्रोल छिड़क कर स्कूल में आग लगा दी, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
पूर्व शिक्षक से जुड़ा विवाद
निदेशक ने बताया कि 2019 में कुमुद कुमार नामक एक शिक्षक ने स्कूल में काम किया था। बाद में उन्हें इंचार्ज बनाया गया, लेकिन 27 मार्च 2025 को वह बिना सूचना दिए नालंदा चले गए। निदेशक ने दावा किया कि उनका कुमुद से कोई संपर्क नहीं रहा, लेकिन हाल ही में पटना में एक बच्ची की गोली मारकर हत्या की खबर उन्हें मिली।
Read more :- समस्तीपुर में छात्रा की हत्या: आरोपी शिक्षक की धमकी का आरोप, गुड़िया कुमारी की गोली मारकर हत्या
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना स्थल पर मिथिला प्रक्षेत्र की डीआईजी डॉ. सपना गोतम मिश्रा ने पहुंचकर मृतक के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि पुलिस तेजी से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर समस्तीपुर एसपी अरविंद प्रताप सिंह, रोसड़ा डीएसपी संजय कुमार सिंहा और शिवाजी नगर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
स्कूल में सन्नाटा, छात्र-शिक्षक नहीं पहुंचे
अग्निकांड के बाद इंजिल स्कूल में आज न तो कोई शिक्षक पहुंचा और न ही छात्र-छात्राएं। डर के मारे लोग स्कूल के आसपास तक नहीं फटक रहे हैं।
