मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास एवं कलाबाजी दिखाकर मनाया गया प्रशासन रहे मुस्तैद

Share

प्रखंड अंतर्गत कई जगहों पर शनिवार को ताजिया जुलूस के साथ शहादत का पर्व मोहर्रम गया| इस दौरान रहटौली, बल्लीपुर, परशुराम, गिदररगंज, पूरा रामभद्रपुर से ताजिया निकालकर डुमरा मोहन चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय शिवाजीनगर होते हुए पुनः रामभद्रपुर पहुंचे, वैसे कई जगहों पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताजिया जुलूस निकाला व करतब भी दिखाया।

वहीं संध्या मे परशुराम, बल्लीपुर एंव रहटौली मे कई जगहों का ताजिया मिलन किया गया।

  • मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास एवं कलाबाजी दिखाकर मनाया गया प्रशासन रहे मुस्तैद
  • मोहर्रम का पर्व हर्षोल्लास एवं कलाबाजी दिखाकर मनाया गया प्रशासन रहे मुस्तैद

शांति व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष मोनू राय, शिवाजीनगर ओपी अध्यक्ष कमल राम., बीडीओ हरि ओमशरण, सीओ प्रिया आर्यानी, मनरेगा पीओ रजनीश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार,एस आई कुंदन कुमार,अपर थानाध्यक्ष हंसराज राम, विनोद कुमार, शंकर कुमार चौधरी प्रशिक्षु एसआई राहुल कुमार, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व समाजसेवी समेत जनप्रतिनिधि जुलूस के दौरान पुरी मुस्तैदी के साथ मौजूद थे। इस बार प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दिए सवेरे सवेरे जुलूस के दौरान गोपालगंज में बिजली लगने से 11 व्यक्ति झुलस गए इस घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन ने पूरे राज्य में जिस जिस रूट से ताजिया का मिलन हुआ उस रूट का बिजली बंद कर दिया गया सुरक्षा की दृष्टि से ।साथ ही हर भीर भार वाला जगह एवं तजिया मिलान या करतब दिखाने के दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी किया जा रहा था

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment