S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Samastipur

दिल्ली न जा पाने से आहत नवविवाहिता ने की आत्महत्या, शादी को हुआ था सिर्फ एक साल

Share

समस्तीपुर, बिहार: शिवाजीनगर प्रखंड के हथौड़ी थाना क्षेत्र के परशुराम गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहाँ शादी के सिर्फ एक साल बाद ही 23 वर्षीय प्रीति कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि प्रीति रक्षाबंधन पर दिल्ली स्थित अपने मायके जाना चाहती थी, लेकिन आर्थिक कारणों से उसकी माँ उसे बुलाने में असमर्थ थीं, जिससे आहत होकर उसने यह कदम उठा लिया।

प्रीति कुमारी परशुराम गांव के रोशन कुमार की पत्नी थी। उसके माता-पिता दिल्ली में मजदूरी करते हैं। बुधवार रात प्रीति ने अपनी माँ से बात की और रक्षाबंधन पर दिल्ली आने की इच्छा जताई, लेकिन माँ ने फिलहाल उसे बुला पाने में असमर्थता व्यक्त की। इस बात से प्रीति इतनी दुखी हुई कि उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

घटना की सूचना मिलते ही हथौड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर समस्तीपुर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की सास सीता देवी ने बताया कि प्रीति पिछले कुछ दिनों से मायके जाने को लेकर काफी भावुक थी। प्रीति का पति रोशन कुमार फिलहाल चेन्नई में मजदूरी करता है और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं था। ससुराल वालों के अनुसार, प्रीति का अपने मायके से गहरा लगाव था और वह हर त्योहार पर वहाँ जाने की इच्छा रखती थी।

इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मानसिक और भावनात्मक समस्याओं को समय रहते समझा जाए तो ऐसी कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल इस संबंध में कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।

Read More :- अवैध संबंधों का दुष्परिणाम: आम के पेड़ से 17 वर्षीय युवक का शव लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *