एक्सपर्ट पब्लिक स्कूल सह साईंस एंड आर्ट्स कोचिंग में सत्र 2023-24 के 10 वी के छात्र- छात्रों को दी गई विदाई सह सम्मान समारोह पूर्वक विदाई
समस्तीपुर :- जिला के हरपुर ऐलोथ में स्थित एक्सपर्ट साईंस एंड आर्ट्स कोचिंग में वर्ग 10 वी के छात्र -छात्राओं को समारोह पूर्वक दी गई विदाई एवं सम्मान
इस अवसर पर संबोधित करते हुए संस्थान के निर्देशक अमोद कुमार ने कहा कि बेहतर शिक्षाओं के साथ-साथ अपने अपने क्षेत्रों में नाम रोशन करें। जिस से आगे जाकर अलग-अलग क्षेत्रों में अपने माता -पिता शिक्षकों और अपने शहरों का नाम रोशन भी करें छात्र-छात्राओं का जांच परीक्षा भी लिया गया था।
जिस में प्रथम स्थान प्रियांशु कुमारी दूसरी स्थान कोमल तीसरा स्थान पूजा कुमारी रहे सभी छात्र छात्राओं को स्थान की ओर से कलम भेट एवं कलैंडर कर प्रोत्साहित किया मौके पर कोचिंग के शिक्षक दुर्गेश सर और गुड्डू सर और प्रभास सर के साथ अंशु, संजीव, निभा, खुशबू , मनीष, अर्चना,रोहन, सुजीत, छोटी, उदयचंद अंजली, अमित , सूरज , सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र एवं छात्राएं अभिभावक मौजूद थे।
छात्र छात्राओं का विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह