प्रखंड के मनरेगा सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक आरंभ होते ही सदस्यों ने नल जल योजना बंद रहने, पीएचडी विभाग की मनमानी के कारण कई पंचायत में नल जल की आपूर्ति बाधित होने और पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनिधियों का फोन नहीं उठाने की बात कही,
सदस्यों ने बिजली विभाग के द्वारा लोगों को कनेक्शन देने में आना कानी का आरोप लगाया, समिति सदस्य शंभू बैठा ने डीलर के द्वारा खराब क्वालिटी की चावल देने का आरोप लगाया, वही मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने बैठक में पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत कार्यालय पर नहीं आने की बात कहा, बैठक में अन्य सदस्यों ने सड़क, स्वास्थ्य ,की समस्या का मुद्दा उठाया, इधर रहियार दक्षिण पंचायत समिति सदस्य गीता देवी की पति संतोष पासवान की मौत और डुमरा मोहन समिति सदस्य फूलों देवी की पति पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष सतनारायण सिंह की आकस्मिक निधन को लेकर सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया।
बैठक में
बीडीओ हरिओम शरण, सीओ प्रिया आर्यणी, बीपीआरओ राजू कुमार, बीईओ पदाधिकारी रामजन्म सिंह, बीएओ पदाधिकारी उमेश बैठा, पीओ रजनीश कुमार, एमओ नूरजहां, बीपीएम नीतू कुमारी, जेई विकास कुमार, दीप सागर , आशुतोष कुमार, शिखा रत्नम, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, चंदन कुमारी, विनोद पासवान, नटवर कुमार राय, विभा देवी, अनीता देवी, संजीव कुमार पासवान, सुनैना देवी, अशर्फी सहनी, दुखा मुखिया, राजकुमारी देवी ,रिंकू देवी,सरिता देवी, गजेंद्र प्रसाद सिंह, विनोद पासवान, संजीव कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार,देवेन्द्र कुमार चौधरी, उषा देवी,विणा देवी, गुंजन सिंह, किरण देवी,मोहन झा, शंभू बैठा, बैधनाथ मुखिया,मदनेश्वर झा, सरोज कुमार,पूनम कुमारी, अवधेश शर्मा, सीताराम यादव, एवं पुलिस प्रशासन शामिल थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह