S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

बैठक में पीएचडी विभाग की मनमानी और बिजली विभाग में अवैध वसूली का मुद्दा छाया रहा।

Share
  • बैठक में पीएचडी विभाग की मनमानी और बिजली विभाग में अवैध वसूली का मुद्दा छाया रहा।
  • बैठक में पीएचडी विभाग की मनमानी और बिजली विभाग में अवैध वसूली का मुद्दा छाया रहा।

शिवाजीनगर प्रखंड के मनरेगा सभागार भवन में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख डॉ गोविंद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई, बैठक में सदस्यों ने पीएचडी विभाग की मनमानी का मुद्दा उठाया, और कहा कि प्रखंड के लगभग पंचायत में नल जल की स्थिति बहुत ही खराब है, इसको लेकर विभाग को शिकायत भी किया जाता है, लेकिन इसपर कोई अमल नहीं होती है, नलजल बद रहने से लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कत होती है, बैठक में समिति सदस्य मदनेशवर झा ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाया उन्होने कहा की बिजली विभाग के द्वारा एक पोल लगाने को लेकर किसान से दो हजार तक की राशी वसूली का आरोप लगाया जिसका सभी सदस्यों ने एक स्वर में समर्थन किया। सदस्यों ने कहा कि फोन करने पर भी बिजली विभाग की जेई फोन रिसीव नहीं करते हैं,
:इधर बैठक में 15 वी वित्त आयोग योजना और षष्ठम वित्त योजना में सामान हिस्सेदारी नहीं मिलने को लेकर समिति सदस्य गुंजन सिंह, मोहन झा, मदनेशवर झा, देवेन्द चौधरी, उषा देवी, बैजनाथ मुखिया ने सदन में हंगामा किया और पक्षपात का आरोप लगाया, बीडीओ आलोक कुमार सिंह ने सभी को सामान योजना देने की आश्वासन पर सदस्य शांत हुए।
मौके पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह , प्रभारी बीडीओ अभिराम कुमार, बीपीआरओ राजू कुमार,बीओ उमेश बैठा,सीडीपीओ प्रियंका कुमारी, एमओ नूरजहां,बीईओ रामजन्म सिंह,बिजली जेई आकाश वर्मा, पीएचसी प्रभारी अमित कुमार,मनरेगा जेई धीरज कुमार राय, मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया सुनैना देवी, नटवर कुमार राय,  विभा देवी, संजीव पासवान, दुखा सहनी, गजेंद्र प्रसाद सिंह , अशर्फी सहनी राजकुमारी देवी, रिंकू देवी, सरिता कुमारी,अनिता कुमारी, पंसस देवेंद्र कुमार चौधरी , गुंजन सिंह, उषा देवी ,अवधेश शर्मा , सरोज कुमार, पुनम कुमारी, मद्नेश्वर झा , जिला परिषद प्रतिनिधि समाजसेवी बबलू कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *