शंकरपुर, बंधार और भटौरा में उपचुनाव के नतीजे घोषित, गोपाल पासवान, रूणा देवी और सरवन कुमार ने जीती बाजी
शिवाजीनगर, 12 जुलाई 2025 – प्रखंड के तीन पंचायतों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को राधाकृष्ण मंडल गोविंद गोस्वामी महाविद्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। नतीजों की घोषणा के साथ ही विजयी उम्मीदवारों के समर्थकों में जश्न का माहौल छा गया।
शंकरपुर पंचायत: गोपाल पासवान ने भारी अंतर से जीत दर्ज की
शंकरपुर पंचायत के सरपंच पद के लिए हुए मुकाबले में गोपाल पासवान ने भारी मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्हें 1970 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी बुधन राम को केवल 794 मत ही मिले। इस तरह, गोपाल पासवान ने 1176 मतों के बड़े अंतर से विजय प्राप्त कर जनता का विश्वास जीता।
बंधार पंचायत: रूणा देवी बनीं वार्ड सदस्य
बंधार पंचायत के वार्ड-18 से वार्ड सदस्य पद के लिए रूणा देवी ने जीत दर्ज की। उन्हें 295 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी बबीता देवी को केवल 116 मत ही प्राप्त हुए। इस प्रकार, रूणा देवी ने 179 मतों के अंतर से जीतकर वार्ड के विकास का भरोसा दिलाया।
भटौरा पंचायत: सरवन कुमार ने 20 मतों से जीता मुकाबला

भटौरा पंचायत के वार्ड-6 से सरवन कुमार ने 169 मत प्राप्त करके जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी मंजय कुमार को 149 मत मिले, जिससे यह मुकाबला करीबी रहा। सरवन कुमार ने 20 मतों के अंतर से विजय प्राप्त कर अपने समर्थकों के साथ खुशी मनाई।
प्रमाण पत्र वितरण और जश्न का माहौल
तीनों विजयी उम्मीदवारों को बीडीओ एवं निर्वाचन पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, सीओ वीणा भारती और बीपीआरओ राजू कुमार द्वारा विधिवत प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस मौके पर विजेताओं और उनके समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयाँ बाँटकर जश्न मनाया।
प्रशासन की सफलता: शांतिपूर्ण मतगणना
इस उपचुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन के लिए एक बड़ी सफलता रही। मतगणना स्थल पर बीडीओ आलोक कुमार सिंह, बीपीआरओ राजू कुमार, बीईओ रामजन्म सिंह, प्रखंड समन्वयक हरिनाथ सिंह सहित कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।
अब देखना यह है कि ये नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों के विकास के लिए कितना प्रभावी कदम उठाते हैं।