World Photography Day : 19 अगस्त को प्रत्येक साल मनाया जाता है ,पुराने यादें को ताजा करने के लिए और फोटोग्राफी के माध्यम से बहुत सारी चीजे सीखने को मिलती है ।
World photography Day की शुरुआत सबसे पहले साल 1837 में लुई डागू ऐर और जोसेफ नाइस फोर के द्वारा 19 अगस्त को किया गया था उसके बाद से प्रत्येक साल मनाया जाने लगा फोटोग्राफी दिवस ये इस लिए मनाया जाता है ,की लोग अपना पुराने यादें को ताजा कर सके और बीते हुए पल को महशूस कर सके,अगर देखा जाय आज के समय में तो फोटोग्राफी एक प्रकार की पढ़ाई और स्किल है जिसके पास ये स्किल है फोटोग्राफी का वो अपना कैरियर इसमें भी बना सकते है ।
फोटोग्राफी जो होती है काफी प्रकार की होती है जैसे की वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी, ट्रैवल फोटोग्राफी, वेडिंग फोटोग्राफी