S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

worldliness

आग लगने से घर समेत दो पशु जले

Share
प्रखंड के घिवाही पंचायत वार्ड नंबर 5 ग्राम श्रीपुर मजरैहिया निवासी सुकुमारी देवी पति शिवजी मंडल के घर में आग लगने से खाने-पीने के समान वस्त्र रुपया जलकर राख हो गया साथ ही बगल में दूसरे घर में जानवर के भैंस के दो घर जल गया बुरी तरह से आग लगने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी ने कर्मियों को भेजकर सूचना एकत्रित करके तत्काल जो सुविधा सरकार तरफ से मिलने वाली है वह सुविधा निश्चित रूप से मिलेगा मौके पर रोहित कुमार अजीत कुमार सिंह बदरू मंडल युवराज कुमार संजय कुमार वहीं मुखिया दुखा मुखिया ने अपने निजी कोष से जो भी संभव हुआ हर संभव मदद करेंगे
आग लगने से घर समेत दो पशु जले

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *