S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Politics

पंचायत समिति की बैठक गरमा गरम बहस के बीच शांतिपूर्ण हुई संपन्न

Share

प्रखंड के मनरेगा सभागार भवन में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होती रही बीच-बीच में नोकझोंक भी हुआ, चर्चा के दौरान रहीयार उत्तर मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह ने अपने पंचायत के वार्ड नंबर 1 में प्राथमिक विद्यालय बनाने की मांग की ,उन्होंने कहा जगह उपलब्ध हम करवा देंगे लेकिन स्कूल बनना चाहिए, रजौर रामभद्रपुर पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहां ,बिना मुखिया समिति के इजाजत या जानकारी के बगैर, कैसे एनओसी मिल जाता है,कोई संस्था काम करती है ,और हम लोगों को जानकारी भी नहीं होती है, मूल रूप से सरकारी एजेंसियों के ऊपर इशारा की ,वही जाखड़ धर्मपुर के पंचायत समिति सदस्य शंभू बैठाने मुद्दा उठाया की हमारे क्षेत्र में या ,पंचायत समिति के जो परिसीमन है पंचायत में, उस सारी कामों में जो जनता की सार्वजनिक हित की काम है ,उन काम में भी मुखिया पति महेश शाह एवं मुखिया रेखा देवी के द्वारा अवरुद्ध किया जाता है ,रजौर रामभद्रपुर के पंचायत समिति सदस्य आशा देवी ने मनरेगा के ऊपर आरोप लगाए की

पंचायत समिति की बैठक गरमा गरम बहस के बीच शांतिपूर्ण हुई संपन्न

योजना सूचीबद्ध होने के बाद भी डिलीट कर दिया जाता है, 16 महीना बीत जाने के बाद भी हम लोगों को मनरेगा से कोई काम नहीं मिला ,वही राजौर रामभद्रपुर के पंचायती समिति सदस्य गुंजन कुमार ने आरोप लगाया कि दाखिल खारिज एवं मोटेशन में बीस बीस हजार लिए बगैर मोटेशन नहीं होता है ,पर्सनल जमीन का सारे कागजात ठीक होने के बाद भी ,लेकिन वही जो गैरमजरूआ खास आम जमीन है जिनका खेसरा 308 है मोटी रकम लेकर दाखिल खारिज कर दिया जाता है, समर्थन करते हुए मुखिया रामचंद्र सिंह ने कहा पुराने तो पुराने नए भी उनसे दो कदम आगे हैं ,और एक कहावत सुनाएं बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह ,सदन में बैठे अतिथि के रूप में रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार ने मुख्य रूप से तीन चीजों पर जोर देने को कहा ,पोषण खासकर बाल विकास परियोजना के ऊपर जो छोटे-छोटे बच्चों को मीनू के अनुसार यदि प्रत्येक दिन भोजन मिलते हैं तो कुपोषण से हो बच सकता है ,दूसरा हॉस्पिटल में समुचित दवाई और डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे तो हमारे बच्चे और स्वस्थ रहने पर जल्दी स्वास्थ्य हो सकता है, तीसरा शिक्षा यदि समय पर स्कूल संचालन हो तो और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो और अभिभावक भी अपने बच्चे पर ध्यान दे तो, हमारे बच्चे आगे निकल जाएंगे उन्होंने उदाहरण दिया कि केरल हमसे बहुत पिछड़ा हुआ राज है लेकिन उसके बावजूद भी शत-प्रतिशत वहां के लोग शिक्षित है साथ ही सदन में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि मुखिया समिति से कहा कि आप लोग सिर्फ तीन महीना समय दीजिए तो बहुत बदलाव आ सकती है, सरकारी योजनाओं की जो जमीन पर चलती है उनकी जांच हो गुणवत्ता हो आप लोगों के साथ मिलकर ,आप लोगों का सहयोग चाहिए, परसा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार ने किसानों एवं आम जनों के विभिन्न मुद्दों को लेकर के बोलना शुरू किया

पंचायत समिति की बैठक गरमा गरम बहस के बीच शांतिपूर्ण हुई संपन्न

पंचायत

पंचायत

जिनमें मुख्य रूप से शिवाजीनगर प्रखंड मुख्यालय में लाइब्रेरी भवन का मुद्दा उठाया जो यहां पर बनना चाहिए जिसका समर्थन प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने किया तालियों से स्वागत किया तो पूरा सदन ही तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा एक स्वर में कहा निश्चित रूप से बनना चाहिए ,सदन में ही प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ने कहा है की शिक्षा के क्षेत्र में मैं भी जुड़ा हुआ हूं और यहां पर जो पब्लिक लाइब्रेरी है किराए के 1 खप्रैल का रूम है निश्चित रूप से बनना चाहिए दस़ के मुखिया नटवर् कुमार राय ने मांग की की हमारे वार्ड नंबर 8 सात के पास महादलित बस्ती है वहां पर पीसीसी सड़क होने के बावजूद भी साल भर पानी लगा रहता है, आना-जाना अवरुद्ध होता है बीमारियां फैलती है कई बार संबंधित विभाग एवं पदाधिकारी को कहने के बाद भी आज तक उसका निराकरण नहीं हुआ मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार जिन की अध्यक्षता में सदन चल रही थी प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह कारिता पदाधिकारी यशवर्धन कुमार लेबर इंस्पेक्टर प्रकाश प्रखंड सहायक टेक्नीशियन राजेश कुमार मोहम्मद आमिर मोहम्मद शकील मनरेगा जेई राजीव कुमार पशु चिकित्सक मानव चिकित्सक डॉ अजय कुमार कुंवर मुखिया सुनैना देवी विभा कुमारी राजकुमारी देवी सरिता कुमारी रिंकू देवी दुखा मुखिया प्रेम सहनी विनोद पासवान संजीव कुमार पासवान चंदन देवी आरती देवी भरत सिंह अशर्फी सहनी एवं अन्य पंचायत समिति सदस्य खुशबू कुमारी फूलों देवी देवेंद्र चौधरी मदन ेश्वर झा मदन झा सीताराम यादव अवधेश कुमार शर्मा एवं अन्य

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *