शिवाजीनगर: मूर्ति विसर्जन में हथियार प्रदर्शन, दो युवक गिरफ्तार
शिवाजीनगर प्रखंड के परसा पंचायत अंतर्गत श्रीपुर गांव में सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियार प्रदर्शन कर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इन युवकों के पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवक हथियार लहराते हुए प्रदर्शन कर रहे थे। यह देख ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को घेर लिया और उन्हें काबू में कर लिया। इसके बाद शिवाजीनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शिवाजीनगर थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह और एएसआई हंसराज राम दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो देशी कट्टे बरामद किए गए।
आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार युवकों की पहचान दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के बघौनी गांव निवासी मो. नाजरे (पिता मो. आदा) और मो. आसिफ (पिता मो. आलम) के रूप में हुई है।
पुलिस कार्रवाई
थाना अध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि दोनों युवकों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे सरस्वती पूजा के विसर्जन में शामिल होने आए थे। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।
ग्रामीणों की सजगता ने टाली अनहोनी
श्रीपुर गांव के ग्रामीणों की सतर्कता और सूझबूझ के चलते एक बड़ी घटना टल गई। ग्रामीणों ने न केवल आरोपियों को पकड़ा, बल्कि पुलिस को तुरंत सूचना देकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।