S News85

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत  एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए करें श्रमदान।

Snews85

Share

प्रखंड अंतर्गत डुमरा मोहन पंचायत में स्वच्छता ही सेवा को लेकर विशेष स्वच्छता श्रमदान अभियान चलाया गया, डुमरा मोहन, राजौर रामभद्रपुर, करियन, दसौत, शंकरपुर, जखर धरमपुर,मधुरापुर, रहटौली ,बंधार,घिवाही,भटोरा,रहियार उत्तर,रहियार दक्षिण, दहियार रन्ना,परसा,करियन, रानी परती,पंचायत में मुखिया के द्वारा स्वच्छता श्रमदान अभियान के तहद पंचायत को स्वच्छता एवं सुंदर  बनाएं ।

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान मानने को लेकर एक अक्टूबर को सुबह 10 बजे एक साथ एक घंटे  स्वच्छता के लिए श्रमदान हेतु स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की गई है । राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष के 2 अक्टूबर को स्वच्छता एक जन आंदोलन का रूप देने हेतु स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वच्छ भारत दिवस 2023 की प्रस्तावना के रूप में   वार्षिक स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा अभियान स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता कमी के द्वारा साफ सफाई कराया गया है|

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत  एक साथ एक घंटे स्वच्छता के लिए करें श्रमदान।

प्रखंड मुख्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, पंचायत सरकार भवन,मंदिर , विद्यालय , सड़क ,एवं चौक चौराहे को स्वच्छता कमी के द्वारा साफ सफाई कराया गया है । जानकारी देते हुए डुमरा मोहन के मुखिया सुनैना देवी मुखिया ने बताया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाएगा।

इसको लेकर आज रविवार को स्वच्छता कर्मी के द्वारा पंचायत के सभी जगह पर साफ सफाई किया गया है। साथ ही सभी मुखिया ने 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक अपने-अपने पंचायत में एक घंटा श्रमदान सफाई के लिए देंगें,मौके पर मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष  रामचंद्र सिंह, मुखिया सुनैना देवी, सरिता कुमारी ,राजकुमारी ,रिंकू देवी,विभा कुमारी,अनिता कुमारी ,समाजसेवी संतोष कुमार सिंह, मुखिया संजीव पासवान, मुखिया नटवर राय, दुखा मुखिया ,गजेंद्र प्रसाद सिंह,अशर्फी सहनी,प्रेम सहनी, विनोद पासवान, भरत सिंह,आनंद कुमार झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक मनीष कुमार, चंदन साहनी, रमाकांत सहित ग्रामीण व स्वच्छता कर्मी मौजूद थे।

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Exit mobile version