S News85

बल्लीपुर में राशन गबन का बड़ा मामला, डीलर पर अगस्त माह का अनाज डकारने का आरोप, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बल्लीपुर में राशन गबन का बड़ा मामला, डीलर पर अगस्त माह का अनाज डकारने का आरोप, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

Share

शिवाजीनगर/समस्तीपुर:शिवाजीनगर प्रखंड की बल्लीपुर पंचायत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में एक बड़ी धांधली का मामला सामने आया है, जहाँ ग्रामीणों ने स्थानीय डीलर पर अगस्त महीने का पूरा राशन गबन करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस धोखाधड़ी के खिलाफ आक्रोशित ग्रामीणों ने एकजुट होकर शुक्रवार को प्रखंड विपणन पदाधिकारी (एमओ) को एक हस्ताक्षरयुक्त लिखित आवेदन सौंपा और न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला?

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया कि डीलर ने बड़ी चालाकी से जुलाई महीने में ही उनसे अगस्त माह के राशन के लिए फिंगरप्रिंट ले लिया था। जब ग्रामीणों ने इस बारे में पूछा, तो डीलर ने आश्वासन दिया कि जैसे ही अनाज का आवंटन आएगा, उन्हें वितरित कर दिया जाएगा। लेकिन जब अगस्त का महीना आया और लोग अपना राशन लेने डीलर के पास पहुंचे, तो उन्हें हर बार यह कहकर टाल दिया गया कि ‘डीलर एसोसिएशन की हड़ताल’ चल रही है, इसलिए वितरण संभव नहीं है।

ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म होने का इंतजार किया। लेकिन अब जब हड़ताल समाप्त हो चुकी है और सितंबर माह का राशन वितरण शुरू हुआ, तो डीलर ने सीधे सितंबर का अनाज देना शुरू कर दिया। जब लोगों ने अपने अगस्त महीने के बकाया राशन के बारे में पूछा, तो डीलर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इससे ग्रामीणों का शक यकीन में बदल गया कि डीलर ने हड़ताल की आड़ में उनके अगस्त महीने के हिस्से का पूरा अनाज हड़प लिया है।

अधिकारियों से न्याय की गुहार

इस गबन के खिलाफ आवाज उठाते हुए रामकुमार चौधरी, विवेक कुमार चौधरी, प्रमोद राय, महेश मंडल, प्रियंका कुमारी, अनीता देवी, सुलेखा देवी, मुकेश राम, और कविता देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने एमओ से इस मामले की तत्काल जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, “यह सीधे-सीधे गरीबों के हक पर डाका है। हम चाहते हैं कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी डीलर पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई हमारे निवाले के साथ ऐसा खिलवाड़ करने की हिम्मत न कर सके।”

बल्लीपुर में राशन गबन का बड़ा मामला, डीलर पर अगस्त माह का अनाज डकारने का आरोप, ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि शिवाजीनगर के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), रोसड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ), समस्तीपुर के जिलाधिकारी (डीएम) और प्रमंडलीय आयुक्त को भी भेजी है, ताकि उच्च स्तर पर इस भ्रष्टाचार का संज्ञान लिया जा सके।

अधिकारी ने दिया कार्रवाई का भरोसा

इस संबंध में जब प्रखंड विपणन पदाधिकारी (एमओ) राकेश कुमार से बात की गई, तो उन्होंने बताया, “बल्लीपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा राशन गबन से संबंधित एक आवेदन प्राप्त हुआ है। यह एक गंभीर आरोप है और मामले की पूरी संवेदनशीलता को देखते हुए आगे की कार्रवाई के लिए इसे अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के पास भेजा जाएगा।”

अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर मामले पर कितनी जल्दी संज्ञान लेता है और बल्लीपुर के ग्रामीणों को उनके हक का अनाज वापस दिला पाता है।

Exit mobile version