मनरेगा मजदूरों, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी , के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Share

  • मनरेगा मजदूरों, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी , के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • मनरेगा मजदूरों, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, जीविका दीदी , के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत बंधार, बल्लीपुर, रहटौली, मधुरापुर, भटौरा, डुमरा मोहन , राजौर रामभद्रपुर , करियन, रानीपरती, रहियार उत्तर, रहियार दक्षिण , दसौत पंचायत सहित विभिन्न पंचायत में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने तथा शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर मनरेगा पीओ रजनीश कुमार की अध्यक्षता में शिवाजीनगर प्रखंड क्षेत्र के सभी मनरेगा मजदूरों, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जीविका दीदी के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मनरेगा पीओ रजनीश कुमार सभी को 13 मई को मतदान करने एवं अपने पडोस के लोगों से भी मतदान करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग अपने परिश्रम के लिए सर्वत्र जाने जाते हैं , फिर मतदान में पीछे क्यों रह जाते हैं वह समझ नहीं आता है, उन्हें मतदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के लिए बैनर में स्लोगन लिखकर आओ सजाए अपना बूथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जीविका दीदी के द्वारा रंगोली , दीप जलाकर एवं कैंडल मार्च निकालकर लोगों को मतदाता जागरूक किया गया। लोकतंत्र का युवा हो तुम देश की शान जाग उठो करो मतदान।पहले मतदान फिर जलपान करे।मौके पर गायत्री कुमारी, पूनम देवी, मंजू कुमारी, सरिता कुमारी, सविता कुमारी, अंबिका कुमारी ,अजमेरी खातुन ,प्रमिला कुमारी, रीना कुमारी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Comment