अग्नि पीडितों को दी गई मुआवजा राशि
शिवाजीनगर अंचल कार्यालय पर शनिवार को शंकरपुर पंचायत के सितुआही गांव के एक अग्नि पीडितो को सीओ वीणा भारती ने मुआवजा राशि का चेक दिया। प्रति परिवार 20 हजार रुपए की राशि मुआवजा के तौर पर दी गई। पीडितों में सितुआही गांव निवासी दिलीप दास की पत्नी इंदू देवी को दी गई। पिछले दिनों दोपहर में अचानक आग लग जाने से एक घर जलकर राख हो गया था। मौके पर सीडीपीओ प्रियंका सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।