Sunday, October 26, 2025
Latest:

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharCrimeSamastipur

शराब माफियाओं के मंसूबों पर फिरा पानी, शिवाजीनगर पुलिस ने देर रात की छापेमारी में जब्त की 1330 लीटर विदेशी शराब

Share

शिवाजीनगर, समस्तीपुर: बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ शिवाजीनगर पुलिस ने एक बड़ी और साहसिक कार्रवाई की है। गुरुवार देर रात घने अंधेरे और सन्नाटे का फायदा उठाकर शराब की तस्करी कर रहे कारोबारियों के मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में पुलिस ने 149 पेटियों में भरी 1330.2 लीटर विदेशी शराब का जखीरा बरामद किया है। इस सफलता ने जहां पुलिस का मनोबल बढ़ाया है, वहीं शराब तस्करों के नेटवर्क में हड़कंप मचा दिया है।

गुप्त सूचना पर पुलिस ने बिछाया जाल

थाना अध्यक्ष रविंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब 9:30 बजे पुलिस टीम नियमित रात्रि गश्ती पर थी। इसी दौरान उन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से एक सटीक सूचना मिली कि परसा पंचायत के परसा गांव स्थित एक चिमनी के निकट घनी गाछी (बगीचा) में एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब की खेप उतारी जा रही है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, थाना अध्यक्ष ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया और बिना कोई समय गंवाए मौके के लिए रवाना हो गए।

पुलिस को देख अंधेरे का फायदा उठाकर भागे तस्कर

पुलिस टीम ने अत्यंत सावधानी से गाछी की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिसकर्मी आगे बढ़े, वहां मौजूद तस्करों को भनक लग गई। पुलिस को अपनी ओर आता देख उनमें भगदड़ मच गई। घना अंधेरा और सुनसान इलाका उनके लिए ढाल बन गया। पुलिस ने तस्करों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वे रात के अंधेरे में विलीन होने में कामयाब रहे।

जब पुलिस ने मौके पर तलाशी ली, तो वहां लावारिस हालत में एक पिकअप गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर- BR31G7338) खड़ी मिली। गाड़ी की तलाशी लेने पर पुलिस की आंखें फटी रह गईं। वाहन पूरी तरह से विदेशी शराब के कार्टूनों से भरा हुआ था। गिनती करने पर कुल 149 पेटियां बरामद हुईं, जिनमें 1330.2 लीटर महंगी विदेशी शराब थी।

मामला दर्ज, कारोबारी की तलाश में छापेमारी जारी

पुलिस ने तत्काल पिकअप वैन और शराब के जखीरे को जब्त कर थाने ले आई। थाना अध्यक्ष रविंद्र ने बताया कि इस मामले में नामजद शराब कारोबारी समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। उन्होंने दृढ़ता से कहा, “शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।”

फरार हुए कारोबारियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। इस सफल छापेमारी में अपर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार, राजेश कुमार समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *