पुत्र पुत्री के मुंडन में पिता को माइक से लगा करंट, घटना स्थल पर ही मौत।

Share

खुशी के माहौल में छाया मातम,जहा बच्चे का मुंडन होना था उसी दिन बच्चे का पिता का घर से निकला अर्थी।

  • पुत्र पुत्री के मुंडन में पिता को माइक से लगा करंट, घटना स्थल पर ही मौत।
  • पुत्र पुत्री के मुंडन में पिता को माइक से लगा करंट, घटना स्थल पर ही मौत।

प्रखंड अंतर्गत दिल दहला देना वाला खबर प्रकाश में आया है जहा पुत्र पुत्री के मुंडन में पिता को माइक में करंट आ जाने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई ।घटना प्रखंड के भटौरा पंचायत के कटघरा गांव के वार्ड 9 की बताई गई है। मृत्यु युवक की पहचान भटौरा पंचायत के कटघरा गांव के वार्ड 9 निवासी राम लखन मंडल के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई है।घटना के संबध में बताया गया है की मृतक सुजीत कुमार प्रदेश में रहता था वो हाल फिरहाल में ही अपने गांव पुत्र पुत्री का मुंडन करवाने आया था। जहां सोमवार को उसके पुत्र एवं पुत्री का मुंडन होना था ।इसी दौरान खुशी को बढ़ाने के लिए , गीत गाने के लिए बैंड बाजा की भी इंतजाम किया गया था ।उसी दौरान बाजा के माइक से मृतक सुजीत कुमार को करंट लग गया।जिस से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। एक मिनट के अंदर खुशी का माहौल मातम में बदल गया।जहा लोग खुशी में झूम रहे थे वही लोग इस घटना से तुरंत मातम में चले गए। मृतक सुजीत कुमार के दो छोटे छोटे बच्चे है। घर में कमाने वाला सुजीत कुमार इकलौता चिराग था।वह प्रदेश में रह कर काम काज किया करता था । प्रदेश में रहकर 2 बच्चे एवं पत्नी सहित अपने माता पिता का भरण पोषण करता था। इस घटन से पूरे परिवार ने मातम छाया हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी बार बार बेहोश हो रही थी। बच्चे पापा पापा कर के रो रहे थे । घटनास्थल पर भटौरा पंचायत के मुखिया सरिता कुमारी एवं मुखिया पुत्र नीतीश कुमार उर्फ युवराज सहित गांव के कई लोग मृतक के घर पर पहुंचकर मृतक की पत्नी एवं बच्चों को सांत्वना दिलाया।

पुत्र पुत्री के मुंडन में पिता को माइक से लगा करंट, घटना स्थल पर ही मौत।

मृतक की पत्नी बिभा देवी ने बताया की सोमवार को हमारे पुत्र एवं पुत्री का मुंडन होना था ।जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई थी ।इसी दौरान हमारे पति सुजीत कुमार को माइक का करंट लग गया जिसे उनकी मौत हो गया।वो प्रदेश में रहकर मजदूरी करते थे ।जिस से हमलोगो का भरण पोषण होता था। हमारे 2 छोटे छोटे बच्चे है। एक पुत्र दीपांशु कुमार, पुत्री अनुष्का कुमारी,है। उन्होंने बताया की मेरे परिवार में कमाने वाला इकलौता थे । जिससे मेरे परिवार का भरण पोषण एवं बाल बच्चों का पढ़ाई लिखाई चलता था । मृतक सुजीत कुमार 2 भाई थे जिसमें वह सबसे छोटे थे। सुजीत कुमार के ऊपर ही परिवार का सारा जिमेदारी था। इस घटना से पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक की पत्नी बिभा कुमारी ने कहा कि प्रदेश से इसी माह में वह आए थे मुंडन के बाद वह लौट कर चले जाते अब मेरे परिवार को कौन देखेगा जिससे मेरा परिवार का गुजर बसर होगा। घर में माता-पिता भाई भाभी एवं सगा संबंधी सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल था और कह रहे थे कि मुंडन करने आए थे ।

Leave a Comment