Site icon S News85

WPL 2026 मैच-12: RCB की ऐतिहासिक जीत, लगातार छठी जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड

WPL मैच-12: RCB की ऐतिहासिक जीत, लगातार छठी जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड

WPL मैच-12: RCB की ऐतिहासिक जीत, लगातार छठी जीत के साथ बने कई रिकॉर्ड

Share

WPL 2026 :- महिला प्रीमियर लीग (WPL) के 12वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गुजरात जायंट्स (GG) को 61 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। यह RCB की टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत है, जिससे वह WPL में ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले RCB ने 2025 सीजन के आखिरी मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, और इस सीजन में अब तक सभी पांच मैच जीते हैं।

RCB WPL इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जिसने अपने अभियान की शुरुआत लगातार पांच जीत के साथ की है। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने 2023 के पहले सीजन में ऐसा किया था। खास बात यह है कि WPL में सिर्फ यही दो टीमें हैं जिन्होंने तीन या उससे अधिक लगातार जीत के साथ टूर्नामेंट शुरू किया है।

इस सीजन में RCB के लिए अब तक पांच मैचों में पांच अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बनी हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले मुंबई इंडियंस (2023) और RCB (2024) भी ऐसा कर चुकी हैं।

AFG vs WI : टी20 विश्व कप से पहले अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को दिखाया आईना, पहले टी20 में 38 रन से शानदार जीत

गुजरात जायंट्स के खिलाफ 61 रनों की जीत RCB की WPL में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। साथ ही यह टूर्नामेंट की चौथी सबसे बड़ी जीत भी है। दिलचस्प बात यह है कि WPL में जिन सात मैचों का फैसला 50 से ज्यादा रनों के अंतर से हुआ है, उनमें से तीन में हार गुजरात जायंट्स को मिली है, जो किसी भी टीम के लिए सबसे ज्यादा है।

यह मुकाबला कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा में खेला गया था, जहां यह पहला मौका था जब किसी टीम ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव किया। इससे पहले यहां खेले गए सभी छह मैच चेज करने वाली टीम ने जीते थे।

RCB की युवा खिलाड़ी गौतमी नायक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 73 रन बनाए, जो WPL में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड कनिका आहूजा के नाम था, जिन्होंने 2023 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 46 रन बनाए थे।

गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और उन्होंने पावरप्ले में 3 विकेट खोकर सिर्फ 29 रन बनाए, जो इस सीजन का सबसे कम पावरप्ले स्कोर है। यह 10वां मौका था जब गुजरात जायंट्स ने पहले छह ओवर में तीन या उससे ज्यादा विकेट गंवाए, और इन सभी 10 मैचों में टीम को हार मिली है।

गेंदबाजी में ऐशले गार्डनर ने स्मृति मंधाना को चौथी बार आउट किया, जो WPL में किसी गेंदबाज द्वारा किसी बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के संयुक्त रिकॉर्ड के बराबर है। इससे पहले सोफी एक्लेस्टोन ने भी हेली मैथ्यूज को चार बार आउट किया है।

गुजरात जायंट्स ने इस मैच में 21 एक्स्ट्रा रन दिए, जो WPL इतिहास में किसी टीम द्वारा दिए गए दूसरे सबसे ज्यादा एक्स्ट्रा हैं। सबसे ज्यादा 25 एक्स्ट्रा दिल्ली कैपिटल्स ने 2025 में यूपी वॉरियर्स के खिलाफ दिए थे।

इस मैच में सोफी डिवाइन ने एक विकेट लेकर महिला टी20 क्रिकेट में अपने 395 विकेट पूरे कर लिए और जेस जोनासेन (394) को पीछे छोड़ दिया। अब वह इस फॉर्मेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं, उनसे आगे सिर्फ अमेलिया केर हैं जिनके नाम 412 विकेट हैं।

RCB की इस शानदार जीत ने टीम को खिताब की प्रबल दावेदार बना दिया है, जबकि गुजरात जायंट्स को अपने प्रदर्शन में बड़े सुधार की जरूरत है।

Read more :- अंडर-19 विश्व कप: वैभव सूर्यवंशी की दमदार 72 और विहान मल्होत्रा के 4/14 से भारत की रोमांचक जीत, बांग्लादेश 18 रन से हारा (DLS)

Exit mobile version