नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रवि किसान चौपाल का हुआ आयोजन
प्रखंड के रामभद्रपुर के मनरेगा भवन एवं डुमरा मोहन के पंचायत भवन बल्लीपुर के बहादुरपुर में सामुदायिक भवन पर रवि किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिनमें मुख्य रूप से कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा समस्तीपुर के द्वारा किसान चौपाल में नुक्कड़ नाटक के द्वारा धान के पुआल विनती करण के ऊपर नाटक का आयोजन करके यह बताया गया कि वह खेतों में ना जलाएं ,बल्कि जानवर के चारा या सरा गला कर खाद बनाएं इससे आपकी जमीन की उबरा शक्ति भी बढ़ेगी नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान को जागरूक किया गया मौके पर रेडी फाउंडेशन के कोडी नेटर नीलम कुमारी आत्मा के दोनों एटीएम किसान सलाहकार संजय कुमार विशंभर नाथ प्रसाद दिलीप कुमार सिंह रघुवर मंडल बिंदेश्वर प्रसाद रामचंद्र सिंह अनिता कुमारी गंगा प्रसाद पासवान गणेश मंडल एवं अन्य महिला पुरुष बच्चे
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह