शिवाजीनगर प्रखंड कार्यालय में प्रखंड के अखतवारा गांव निवासी छात्र राम कुमार ने बीडीयो कार्यालय में शिक्षक नियोजन की जानकारी लेने आया ।उसी दौरान पूर्व बीआर पी बालमुकुंद सिंह को बैठे देख छात्र उग्र होकर उनके साथ तू तू मै मै, दुर्व्यवहार गाली-गलौज हाथापाई करने लगा ।जिसे अंचल गार्ड के द्वारा मामला को शांत कराया गया। इस घटना को देखते हुए बीडीयो हरि ओम शरण ने उक्त छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रमुख डॉ गोविंद कुमार एवं भटौरा पंचायत मुखिया पुत्र नीतीश कुमार के द्वारा बीच-बचाव किया गया ।और मामले को समाप्त करने के लिए उक्त छात्र से आवेदन वाऊड भराया गया और लिखित गलती स्वीकार करने पर मामला शांत हुआ।
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह