S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Educationworldliness

बिहार सिविल सर्विसेज निशुल्क फाउंडेशन के अंतर्गत लिया टेस्ट बाटा गया प्राइज

Share

 

बिहार सिविल सर्विसेज निशुल्क फाउंडेशन के अंतर्गत लिया टेस्ट बाटा गया प्राइज

बिहार सिविल सर्विसेज निशुल्क फाउंडेशन के अंतर्गत लिया टेस्ट बाटा गया प्राइज

बिहार सिविल सर्विसेज निशुल्क फाउंडेशन के अंतर्गत लिया टेस्ट बाटा गया प्राइज

बिहार सिविल सर्विसेज निशुल्क फाउंडेशन के अंतर्गत लिया टेस्ट बाटा गया प्राइज

शिवाजीनगर पब्लिक लाइब्रेरी बीपीएससी के छात्र छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दिया जाता है बिहार सिविल सर्विसेज फाउंडेशन के द्वारा इसी कड़ी में ,आज दिनांक05 ,06,2022 को हाई स्कूल शिवाजी नगर के क्लास रूम में प्रत्येक रविवार को निशुल्क पढ़ाया जाता है प्रत्येक 3 महीना पर टेस्ट भी लिया जाता है, इसी कड़ी में 05,06, 2022 को टेस्ट लिया गया जिनमें अभिषेक राज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वह 97 अंक के साथ पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर पुरुषोत्तम कुमार 89 उनके साथ दूसरे स्थान पर 89मनीष कुमार ,चौथे स्थान पर कोमल कुमारी 86 ,पांचवें स्थान पर रंजीत कुमार 82 अंक प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहा ,सभी टॉप 5 छात्रों को डायरी,कलम किताब से सम्मानित किया गया ,बाकी सभी छात्र छात्राओं को टॉफी बांटा गया , एक छात्रा शोभा कुमारी शिहुली को एंड्राइड मोबाइल संस्था के सहायक बबलू शर्मा के द्वारा दिया गया साथ ही सीम एवं रिचार्ज के लिए ₹500 भी दिए अबआपको पढ़ने में सहायता मिलती सके ।इस मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह ने कहा मोबाइल से कभी काल मदद लिया जा सकता है, इसको पढ़ने का जरिया या मनोरंजन का जरिया ना बनाएं, अभी तक जितने भी यूपीएससी बीपीएससी में छात्र-छात्राएं सफलता प्राप्त किया सिर्फ बात करने वाला ही मोबाइल यूज करता है ,वह भी अति आवश्यक होने पर ,लेकिन दुर्भाग्य की बात है आजकल के बच्चे अक्सर एंड्राइड मोबाइल पर हम आप घिरे रहते हैं कोई बात भी नहीं कर पाते हैं थोड़ा सा भी कठिन प्रश्न होता है, तुरंत गूगल से मदद ले लेते हैं, दिमाग पर जोर नहीं डालते हैं यह हमारी कमजोरी हुई ,इससे हम मजबूत नहीं होंगे ,बल्कि कमजोर हो जाएंगे पढ़ने की आदत नहीं रहेगी सोचेंगे चलो गूगल से पूछ लेंगे ,मोबाइल जितना अच्छा है ,उतना खराब भी है आपके ऊपर निर्भर करता है कितना यूज करते हो ,यूपीएससी के एग्जाम में पूरे देश में टॉप 3 स्थान भारत की बेटियां ने प्राप्त किया है, इसलिए लड़कियों से आग्रह है कि आप लोग भी पढ़े लिखे और जिस क्षेत्र में जाएं अच्छी सफलता हासिल करें ,साथ में प्रजावरण दिवस होने के कारण क्लास रूम के आगे ही संयुक्त रूप से एक आंवला का पेड़ लगाया गया , यह सभी कार्यक्रम बिहार सिविल सर्विसेज निशा फाउंडेशन के संस्थापक सह भूमि उप समाहर्ता पुपरी सीतामढ़ी के निर्देशन में हुआ मौके पर पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह बबलू कुमार शर्मा राम शंकर सिंह संतोष कुमार राजन कुमार राजू कुमार एवं अन्य छात्र छात्राएं

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *