शाहपुर गांव में ट्रैक्टर ने मारी मोटरसाइकिल में टक्कर अधेर की जान संकट में
प्रखंड के भटोरा पंचायत के महेश्वरा गांव से जा रहे थे शिवाजीनगर ,शाहपुर गावं में ट्रैक्टर वाले ने मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया ,जो घटनास्थल पर ही दो आदमी बहुत जख्मी हो गया ,जिसका रेफर आरबी मेमोरियल दरभंग में किया गया ,अभी तक आइ सी यु में भर्ती किया गया , जख्मी व्यक्ति रणधीर कुमार सिंह पिता रामचंद्र सिंह ,साथ में भांजी अंकिता कुमारी भी थी,ट्रेक्टर ड्राइवर व मालिक का नाम गिर्मल कुमार ,पिता गणेश मंडल शाहपुर चिंता निवासी हैं ,घटनास्थल से ट्रेक्टर ड्राइवर फरार हो गया ,और ग्रामीण के सहयोग से तत्काल प्राथमिक उपचार स्थानीय डॉक्टर उदय कुमार किया उसके बाद ही एंबुलेंस से दरभंगा आरबी मेमोरियल में आईसी यू में भर्ती कराया गया घटना के बाद शुभचिंतक कौन है उन्हें जल्द स्वास्थ्य लाभ होने की कामना की मुखिया प्रतिनिधि नीतीश कुमार दीपक कुमार राम भजन मंडल संतोष कुमार रामू उदय मंडल ब्रह्मदेव मंडल एवं सभी शुभचिंतक प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है
शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह