शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्र छात्रों को अपने अपने गुरु के प्रति श्रद्धा की भावनाएं देखी गई
प्रखंड के ही नहीं अपितु, पूरे भारतवर्ष में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है यहां शिक्षक दिवस भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि राधाकृष्णन राष्ट्रपति बनने से पहले वे शिक्षक ही थे सरकार ने पहले शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक दिवस नामक स्टांप बच्चों के बीच बांटते थे स्टांप के बदले कुछ पैसे लिए जाते थे वह पैसा शिक्षक कोर्स में ही जमा होता था ,और उस पैसे को जब किसी शिक्षक के दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिवार को मदद के रूप में दिया जाता था, 5 सितंबर 1888 को डॉ राधा कृष्ण सर्वपल्ली को जन्म हुआ था उनके जन्मदिन पर ही शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है बातें इंटर कॉलेज शिवाजीनगर के परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रोफेसर कुंडेश्वर प्रसाद ने कही इस मौके पर रतन कुमार अनिल कुमार नारायण सिंह प्रशांत कुमार डॉ रामाकांत सिंह राज कुमार सिंह इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामनाथ सिंह 40 वर्षों से कॉलेज में सेवा दे रहे हैं बाबा के नाम से मशहूर नरेंद्र सर भी उपस्थित थे ,क्लासरूम छात्र एवं छात्राएं से भरी हुई थी ,सभी गुरुओं ने छात्रों से एक ही बात कहें कि, आप संस्कारवान बनिए ज्ञानवान बनिए गुणवान बनिए ,इससे आपका ही नाम रोशन नहीं होता अपितु आपके माता-पिता आपके गांव आपके समाज सब का मान सम्मान बढ़ जाता है ,आगे बढ़ना है तो पढ़ना जरूरी है छात्र छात्राओं ने अपने अपने गुरुओं को एवं कलम डायरी देकर , चरण स्पर्श कर, साथ ही कैंडल जलाकर केक काट करअपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किए ,इसी कड़ी में बिहार सिविल सर्विसेस फाउंडेशन शिवाजीनगर के छात्र छात्राएं के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह गुरु हरिओम शरण को ऑफिस जाकर उन्हें भेंट स्वरूप कलम डायरी मिठाई केक काटकर उनसे आशीर्वाद लिए मौके पर रोसरा विधायक वीरेंद्र कुमार सीडीपीओ प्रियंका अभिषेक राज राधेश्याम मुरारी प्रसाद सिंह मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रामचंद्र सिंह अन्य छात्र छात्राएं एवं कर्मी रजौर रामभद्रपुर में एक्सपोर्ट स्टडी प्वाइंट पर राधेश्याम एवं अभिषेक राज ने शिक्षक दिवस को बच्चों के बीच जाकर मनाया, सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में भी शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ छात्र एवं गुरु ने मनाया
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह