गांधी जयंती : प्रखंड अंतर्गत शंकरपुर पंचायत के भुजहाईर गांव के समीप आदर्श पब्लिक स्कूल का उद्घाटन डीसीएलआर ललित कुमार सिंह , सेवानिवृत्ति कमिश्नर राम पुकार सिंहा, मुखिया पति डॉ रामकुमार सिंह राज नारायण सिंह दिलीप कुमार सिंह ने फिता काटकर संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।
गांधी जयंती : उद्घाटन के उपरांत सभी अतिथियों को मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग माला चादर से सम्मानित किया गया।
गांधी जयंती के इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीसीएलआर ने कहा शंकरपुर पंचायत के सुदूर इलाके में स्कूल की स्थापना कर कमिश्नर साहब कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इस विद्यालय से सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को डॉ कलाम फाउंडेशन फॉर रूलर डेवलपमेंट से जोरा जाएगा। मौके पूर्व बीआरपी बालमुकुंद सिंह, प्राचार्य विकास कुमार सज्जन शाह, दिलीप कुमार सिंह, राज नारायण सिंह , राजा राम मंडल ,राजन कुमार, संतोष कुमार , राम उदार सिह, सुरेश कुमार सिंह ,अभिषेक कुमार, पवन कुमार , कुमकुम कुमारी सहित अन्य अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज सुरेश कुमार सिंह