S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Enviroment

शिवाजीनगर में तालाब उराही के दौरान निकला भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति

Share

 

शिवाजीनगर में तालाब उराही के दौरान निकला भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति

शिवाजीनगर में तालाब उराही के दौरान निकला भगवान विष्णु की प्राचीन मूर्ति

प्रखंड के भटोरा पंचायत के भटोरा मठ के पास तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए ,सरकार के सात निश्चय में से एक जल जीवन हरियाली के तहत, उड़ाही किया जा रहा था उड़ाही दरमियान जेसीबी चालक को मिट्टी काटते समय मूर्ति से टकराया ,आवाज के बाद चालक जेसीबी बंद कर के नीचे उतर कर देखता है तो ,मिट्टी में यह मूर्ति दिखाई दिया उसके बाद चालक ने लोगों को कहा ,देखते ही देखते अगल-बगल गांव के ग्रामीण भगवान विष्णु की मूर्ति को देखने एवं पूजा अर्चना के लिए ,जन सैलाब उमड़ पड़ा क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिला पुरुष, पर साथ ही अनेक तरह के कहानी शुरू हो गई ,उसी कहानी में से कुछ एक ने कहा कि शनिवार के दिन होने के कारण भगवान विष्णु का हमारे धरती से निकलना हमारे समाज हमारे गांव के लिए अति शुभ है ,क्योंकि भगवानदास विष्णु शनिदेव का भी गुरु है जो न्याय का देवता है ,विष्णु की कृपा होने से शनि दोष से मुक्त होकर यहां लोग धन्य धान से खुशहाल रहेंगे यह मूर्ति शाका काल 10वीं एवं 12वीं शताब्दी के अष्ट धातु से बना हुआ है इस तरह की मूर्तियां म्यूजियम में ही देखने को मिलता है राष्ट्रीय धरोहर की तरह मौके पर समस्त ग्रामीण एवं पंचायत के आम नागरिक मुखिया सरिता देवी समाजसेवी नीतीश कुमार संजय कुमार मनोज कुमार राजकरण माया शंकर नंदकिशोर राम भजन गौरी शंकर मंडल बिंदेश्वर प्रसाद राम शंकर ललित कुमार अनिल कुमार सीता देवी जिला परिषद पूर्व समिति अर्जुन साहनी समिति अवधेश कुमार सरपंच रामबाबू जवाहर प्रसाद एवं अन्य ,मूर्ति की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दी गई है 

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *