हथौडी पुलिस ने तीन शराबियों को किया गिरफ्तार
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत हथौडी पुलिस ने रविवार देर रात तीन शराबियों को थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव से एक धोबियाही गांव से एक और गलगल चौक से एक शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है हथौड़ी प्रभारी थानाध्यक्ष कुंदन पासवान ने बताया कि बहेरी थाना क्षेत्र के सलहा गांव अमरेश यादव पिता अशर्फी यादव को शराब के नशे में हथौरी पुलिस ने गलगल चौक से किया गिरफ्तार एवं गोपाल सहनी पिता अशोक सहनी को धोबियाही गांव से गिरफ्तार किया अशोक सहनी पिता तिलक सहनी को रहटौली गांव निवासी को हरिहरपुर गांव से गिरफ्तार किया गया तीनों को शराब पीने की पुष्टि होने पर न्यायालय भेजा मौके पर प्रभारी थाना अध्यक्ष कुंदन पासवान, एसआई राजेंद्र सिंह, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह