S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Crime

बच्चों के खाने वाले कुरकुरे एवं मस्त मसाला मालवाहक टैंपू में से 840 बोतल अंग्रेजी शराब मिले।

Share

शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत हथौड़ी पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान हथौड़ी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से माल वाहक टेंपो पर विदेशी शराब ले जाया जा रहा।

इसके बाद पुलिस घेराबंदी करते हुए धर्मपुर वॉटरवेज बांध के समीप माल वाहक टेंपो को छोड़ चालक हुआ माल वाहक टेंपो की तलाशी लिया गया जिसमें 10 कार्टून कुरकुरे मस्त मसाला के नीचे छुपा कर रखा विदेशी शराब मिला जिसे जप्त करते हुए थाना लाया गया नंबर 1 कंपनी का 750 एम एल का 10 कार्टून 375 एम एल 10 कार्टून इंपीरियल ब्लू कंपनी का 375 एम एल का 20 कार्टून शराब बरामद किया गया जिसमें कुल 840 बोतल में 360 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया माल वाहक टेंपो का रजिस्ट्रेशन बी आर 33जीए 8466 बताया गया है जबकि गाड़ी पर लगा नंबर प्लेट बी आर 09 जीबी 3357 है हथौड़ी थाना अध्यक्ष मोनू राय ने बताया कि मामला दर्ज करते हुए आगे की कारवाई किया जा रहा मौके पर अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, एस आई राजेंद्र कुमार सिंह, एस आई कुंदन कुमार, मुंशी ओमप्रकाश, चौकीदार रामजतन मिथिलेश कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी रहे मौजूद

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

👉for more information click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *