S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Crimeworldliness

Gigi Hadid : को मरीजुआना के साथ गिरफतार किया गया ,कौन है गिगी हैदिद

Share

Gigi Hadid : हॉलीवुड की ऐक्ट्रेस एवं मशहूर सुपरमॉडल है जिन्हे यात्रा के दौरान सीमा शुल्क अधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया मरीजुआना साथ में ले जाने के आरोप में ,गिरफ्तारी के बाद उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गिगी हैदिद और उनके दोस्त लिया मैक्कार्थी के पास मरीजुआना मिला यात्रा के दौरान उन्हें सीमा शुल्क अधिकारी के द्वारा गिरफ्तार किया गया आपको बता दे की “मरीजुआना” एक प्रकार की गांजा होती है उन्हें नशेली पदार्थ साथ में कैरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया फिर उन्हें जमानत पर रिहाई मिल गई दोनो लोग पर 1000 अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगा

जाने कौन है Gigi Hadid ?

Gigi Hadid एक अमेरिकी मॉडल है उनके जन्म 23 अप्रैल 1995 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस सहर में हुआ था अनेक पिता मोहम्मद हैदिद एक रीयल स्टेट डेवलपर है एवं उनकी मां योलांड हैदिद भी एक मॉडल आपको बता दे की उनके एक भाई और बहन भी है ,उन्हे 2013 में IMG मॉडल में साइन भी किया गया था एवं 2014 में टॉप 50 मॉडल की रैंक में आई थी मॉडल डॉट कॉम पर और 2016 में ब्रिटिश फैशन काउंसिल के द्वारा इंटरनेशनल मॉडल ऑफ द ईयर के लिए नामित किया गया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *