बिहार में महंगी हुई बिजली जानिये कितना भुगतान करना पड़ेगा

Share

बिहार में बिजली का धरना दिया गया है यह आम नागरिकों के लिए बहुत बड़ा झटका है। बिजली की दरों में 24.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। इसके बाद बिजली ₹2 तक महंगी हो जाएगी और 100 यूनिट से ज्यादा बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को ₹150 से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। मंत्रालय ने एक अप्रैल 2023 से राज्य में 2023-24 के लिए तय शुल्क बढ़ाने का भी फैसला किया है।

सब्सिडी का आधार पर तय होगा रेट

बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष शिशिर कुमार ने गुरुवार को बिजली दरों बढ़ोतरी का फैसला सुनाया। फिक्स्ड चार्ज में दोगुने से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। प्रति यूनिट बिजली की नई दरों का निर्धारण राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी के आधार पर किया जाएगा।

फिक्स्ड चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है

आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि फिक्स चार्ज में दोगुने से भी अधिक की बढ़ोतरी की गई है। 2 स्लैब में होंगे बिजली दर। नये स्लैब में पहले 0 से 100 यूनिट कि बिजली की खपत पर पहले 6.10₹ प्रति यूनिट लगता था जो कि अब बढ़कर 7.57₹ प्रति यूनिट हो गया है। 100 यूनिट से जयदा कि खपत पर पहले 6.95₹ लगते थें जो की अब बढ़ा कर 8.62₹ प्रति यूनिट देना होगा। सरकार ₹1.83 सब्सिडी देती है अगर वह बड़ी तो लोगों को राहत मिलेगी।

Leave a Comment