2019 के एसएससी एग्जाम में पास हो कर के पाई सफलता

Share

 

2019 के एसएससी एग्जाम में पास हो कर के पाई सफलता

प्रखंड के भटोरा पंचायत के‌अखतवारा निवासी एवं रानी परती पंचायत के बडिहा निवासी 2019 में एस एस सी के तहत ग्रैजुएट लेवल का एग्जाम दिया था जो 2022 में पास होकर के ऑडिटर एवं एक्साइज स्पेक्टर के पद पर चयनित हुए ,यह लड़का पब्लिक लाइब्रेरी शिवाजी नगर के जी डी ग्रुप के तहत सफलता प्राप्त करके अपने प्रखंड परिवार एवं माता-पिता का नाम रोशन किया इन पर समाज को गर्व है और यह दोनों बच्चे आने वाले बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हो चुके हैं ,संदीप कुमार पिता अखिलेश कुमार ग्राम अखतवारा जो पहले रेलवे में थे ,आज एसएससी के द्वारा ग्रैजुएट लेवल के ऑडिटर के पोस्ट पर पोस्टिंग हुआ है उनके मामा एवं पब्लिक लाइब्रेरी संचालक बिहार प्रशासनिक सेवा पदाधिकारी सीतामढ़ी पुपरी डीसीएलआर ललित कुमार सिंह अपने भांजे की सफलता पर बहुत गौरवान्वित हो रहे हैं साथ ही ग्रुप में जो भी बच्चे सफलता प्राप्त करते हैं उन्हें भी बधाई ,इनमें लोकेश कुमार बंडीहा निवासी भी रेलवे में कार्यरत थे, लेकिन आज एसएससी के माध्यम से एक्साइज इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर अपने समाज प्रखंड एवं अपने संस्था का नाम को गौरवान्वित किया है इन दोनों को बधाई देने वालों में ललित कुमार सिंह डीसीएलआर सीतामढ़ी पुपरी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण, अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार ,संस्था के अध्यक्ष बालमुकुंद सिंह ,राज नारायण सिंह ,राम शंकर सिंह ,बबलू कुमार शर्मा, सुनील कुमार, सुरेश कुमार सिंह ,राजकुमार सहनी, एवं अन्य समाजसेवी गणमान्य लोग,मुखिया सरिता कुमारी, नीतीश कुमार ,सरवन कुमार रामबाबू सिंह ,अनीता कुमारी सरपंच, दीपक कुमार ,संजय कुमार, प्रदीप कुमार ,विनोद पासवान मुखिया ,जिला परिषद सुनीता कुमारी, दिलीप कुमार, राम स्वगारथ सिंह ,ज्ञानदेव सिंह, अरुण शाह, सभी शिक्षाविद एवं समाजसेवीी

 शिवाजी नगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment