S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Entertenment

तू झूठी मैं मक्कार रिव्यु

Share

तू झूठी मक्कार शुरुआत के दो शब्द मुझे मेरी प्रेमिका की याद दिलाते हैं जो  कि सिर्फ मेरे सपनों में है खैर इस फिल्म के निर्माता लव रंजन है जिन्होंने इससे पहले सोनू की टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी फिल्में बनाई है। इस फिल्म में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, डिंपल कपाड़िया, अनुभव सिंह बस्सी और बोनी कपूर है। इस फिल्म की कहानी नए जमाने के प्यार की है जिसमें परिवार का तड़का लगाया गया है। चलिए जब इतना सब कुछ बता ही दिया है तो रिव्यू भी बता देता हू।

 

तू झूठी मैं मक्कार रिव्युपॉजिटिव पॉइंट्स

1.रणबीर कपूर डिंपल कपाड़िया के मां और बेटे का किरदार बहुत ही अच्छे तरीके से लिखा गया और निभाया गया है।

2.रणबीर कपूर और अनुभव सिंह बस्सी की किरदारों की दोस्ती बहुत अच्छे तरीके से दर्शाई गई है।

3.फिल्म की लिखावट और खासकर उसका दूसरा अध्याय और अंत बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है

4.हर फिल्म की तरह इस फिल्म में भी रणबीर कपूर ने बहुत अच्छा अभियान किया है पर डिंपल कपाड़िया का अभियान उभर कर आएगा।

5.श्रद्धा कपूर इस फिल्म में बहुत सुंदर दिख रही थी।

नेगेटिव पॉइंट्स

1. सुंदरता के अलावा श्रद्धा कपूर अभियन में और अच्छा कर सकती थी।

2.फिल्म का पहला अध्याय बहुत खींचा हुआ लग रहा था उसे कम किया जा सकता था।

बागी फिल्म एक बार देखने लायक है और बस एक ही बार देखने लायक है। आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर यह फिल्म देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *