Jawan Advance booking : शाहरुख खान की फिल्म जवान की बुकिंग इतनी तेजी से हो रही है की ग़दर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देगी साथ ही उनका लास्ट रिलीज मूवी पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी जाने एडवांस बुकिंग में 4 दिन में कितने कमाई की ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जवान पिछले चार दिन में एडवांस बुकिंग से करीब 17.5 करोड़ की कमाई करली है यह कमाई एडवांस बुकिंग में बहुत ज्यादा माना जाता है मैं आपको बता दे की एक मशहूर ट्रेड एनालिस्ट के अनुसार अब तक 371000 टिकट बिक चुकी है शाहरुख खान के फैन इस मूवी के प्रति बहुत ज्यादा क्रेज दिखा रहे हैं एडवांस बुकिंग इस तरह से हो रही है कि लग रहा है ओपनिंग डे करीब 60 से 70 करोड़ की कमाई कर लेगी यह फिल्म आसानी से ।
Jawan Advance booking तोड़ देंगे ग़दर 2 का रिकॉर्ड
2 रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में लगभग 18.7 करोड़ की कमाई की थी पर शाहरुख खान की फिल्म जवान की एडवांस बुकिंग का आज चौथा दिन है कब जानकारी के अनुसार या फिल्म अब तक एडवांस बुकिंग से 17.5 करोड़ की कमाई कर ली है अभी भी इसके पास दो दिन का टाइम बाकी है रिलीज होने में तो लग रहा है की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ देंगे एडवांस बुकिंग से यह फिल्म एथलीट के निर्देशन में बनाया गया है अटली साउथ इंडस्ट्री के बहुत मशहूर निर्देशक हैं जिन्होंने विजय थालापाठ्य के साथ मास्टर जैसी मास्टरपीस फिल्म बनाया है
इसे भी पढ़ें, Jawan Trailer: इंतजार हुआ खत्म जवान ट्रेलर आ गया यूट्यूब पर देख सकते है