बेबी जॉन रिव्यू :थलपति विजय की सुपरहिट ‘थेरी’ का हिंदी रीमेक ‘बेबी जॉन’ रिलीज़
बेबी जॉन रिव्यू :थलपति विजय की 2015 की फिल्म ‘पुली’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी। इस फ्लॉप के बाद विजय ने अपने काम करने के तरीके में बदलाव किया और 2016 में ‘थेरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। इस फिल्म ने न सिर्फ विजय को साउथ का सबसे बड़ा सुपरस्टार बनाया बल्कि उनके करियर को एक नई दिशा भी दी।
अब, 8 साल बाद, ‘थेरी’ को हिंदी में रीमेक किया गया है। इस फिल्म का नाम ‘बेबी जॉन’ है, जिसे विजय के पुराने साथी और ‘थेरी’ के निर्देशक एटली कुमार ने प्रोड्यूस किया है। ‘बेबी जॉन’ को बनाने के दौरान मेकर्स ने फिल्म के ओरिजिनल प्लॉट और किरदारों को लगभग वैसा ही रखा है, जैसा ‘थेरी’ में था।
कहानी की झलक:
Read more :-पीवी सिंधु ने उदयपुर में रचाई शादी, हैदराबाद में रखा भव्य रिसेप्शन
बेबी जॉन रिव्यू :फिल्म की कहानी मुंबई के पुलिस अफसर सत्या वर्मा की है। सत्या अपनी मां, पत्नी और बेटी के साथ खुशहाल जीवन जी रहा होता है, जब उसकी भिड़ंत शहर के सबसे बड़े गैंगस्टर नाना जी से हो जाती है। बदले में नाना जी सत्या की जिंदगी तबाह कर देता है।
सत्या अपनी बेटी की सुरक्षा के लिए मौत का नाटक करता है और अपनी पहचान बदलकर दूसरी जगह चला जाता है। लेकिन नाना जी उसे ढूंढ निकालता है और धमकी देता है। अब सत्या के पास दो ही रास्ते हैं—या तो वह हमेशा भागता रहे, या नाना को खत्म कर अपनी और अपनी बेटी की जिंदगी को सुरक्षित बनाए।
फिल्म में दमदार एक्शन, इमोशनल ड्रामा और विजय के स्टाइलिश अवतार को देखकर दर्शकों को ओरिजिनल ‘थेरी’ की झलक जरूर मिलेगी।
read more :- https://x.com/taran_adarsh/status/1871775266462134371?s=46
Pingback: जमीनी विवाद बना जानलेवा: जिले में गोलीकांड और हत्या की घटनाएं बढ़ीं
Pingback: जयपुर के राज मंदिर में फैंस का हंगामा: 'पुष्पा 2' की जगह दिखाई गई 'बेबी जॉन', अल्लू अर्जुन पर व