प्रखंड के जाखड़ धर्मपुर पंचायत के बिशनपुर में बृहस्पतिवार को अगलगी की घटना में करीब 5 घर जलकर हुआ राख। खाना बनाने के दौरान चुल्ही के चिंगारी से लगी आग से लाखों की संपत्ति हुआ खाक। मिली जानकारी के अनुसार जाखड़ धर्मपुर पंचायत के बिशनपुर के वार्ड नंबर 5 में अगलगी से करीब 5 घर हुई बर्बाद। अगलगी की घटना में रामाशीष यादव, भोला यादव, रामकुमार यादव, नीतीश कुमार यादव,
राजकुमार यादव, आदि के घर मैं रखा पैसा, सोना चांदी कपड़ा फर्नीचर, गेहूं चावल आलू प्याज खाने-पीने मवेशी चारा के लिए रखा भूसा सहित पूरा सामान जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना सुबह करीब 8 बजे की है। खाना बनाने के दौरान घर से धुआं उठने के बाद गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गया। जब तक लोग वहा दौड़ कर आते तब तक सभी कि घर धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिजनों को सीओ प्रिया आर्यनी ने तत्काल मिलने वाली सहायता के तहत प्लास्टिक शीट दिया । और आगे सरकारी नियम अनुसार सहायता राशि देने का दिया आश्वासन। मौके पर सीआई कपिल देव झा, मुखिया रेखा देवी, समिति सदस्य शंभू बैठा, पैक्स अध्यक्ष विजय यादव महेश साहू, विभास कुमार, अर्जुन यादव , वीरेंद्र महतो ,
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह