विदाई समारोह आयोजित कर चार अंचलकर्मियों को दी गई विदाई
शिवाजीनगर अंचल कार्यालय स्थानांतरण पर अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी ने सभी आरटीपीएस कर्मी को विदाई समारोह आयोजित किया
चार कर्मियों को स्थानांतरण किया गया
शिवाजीनगर अंचल कार्यालय में शुक्रवार को चार कर्मियों को स्थानांतरण के बाद विदाई दी गई। इसमें कार्यपालक सहायक बृजपाल कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार ठाकुर, एवं राकेश कुमार , विपिन कुमार,को अंचल से अन्यत्र तबादला हुआ।

विदाई समारोह के इस मौके पर सभी कर्मियों को अंचल कार्यालय की ओर से सौल ,माला एवं मिथिला पाग से सम्मानित करते हुएविदाई दी गई। इस मौके पर सीओ प्रिया आर्यानी ने कहा की स्थानांतरित हुए सभी कर्मियों के लिए आगे पदस्थापन स्थल पर भी इसी तरह से अच्छे कार्य करने और मनोबल ऊंचा रखने पर बल दिया ,सीआई कपिल देव झा ने भी सभी कर्मियों के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी कर्मियों के आपसी सामंजस्य के कारण शिवाजीनगर अंचल में व्यवस्थित तरीके से कार्य हो रहा था। आगे वे सब जहां भी रहे वहां इसी तरह अच्छे ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें। साथ ही नए कर्मी के रुप में पंकज कुमार के आगमन पर उन्हें भी मिथिला पाग ,माला एवं शॉल देकर सम्मानित किया मौके पर शंभू प्रसाद , राकेश कुमार मिश्र, चंदन कुमार अर्जुन कुमार संजय कुमार हरे राम चौधरी विनोद कुमार रोहित कुमार नारायण कुमार सीताराम,अंचल के सभी कर्मी रहे मौजूद थे |