मजदूर छोटू सदा की हुई मौत सब पहुंचते ही गांव में पसरा मातम

Share

शिवाजी नगर प्रखंड के रानी परती पंचायत वार्ड नंबर 9 निवासी गुलटेन सदा के 2 पुत्र गांव के अन्य साथी के साथ 2 साल पहले काम करने हरियाणा जिला करनाल ताराबरी में शिव शक्ति राइस मिल काम कर रहा था , दुर्भाग्यवश सोमवार की रात्रि में जब यह मजदूर सो रहे थे कि अचानक छठ टूट कर गिर जाता है जिसमें समस्तीपुर जिला के उसी रोज 4 व्यक्तियों की मौत हो जाती है शिवाजी नगर प्रखंड के रानी प्रति पंचायत वार्ड नंबर 9 के 7 सदस्य जख्मी हो जाते हैं, यह खबर सुनते ही हरियाणा पहुंचते हैं लेकिन दुर्भाग्य गुलटेन सदा के जिनके पुत्र इलाज के दौरान इस दुनिया से अलविदा कह गए, इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी सांसद महोदय एवं विधायक महोदय या जनप्रतिनिधि शिव शक्ति राइस मिल के मालिक से नाही संपर्क साध कर के समुचित इलाज एवं मृतक को गांव लाने की कोई व्यवस्था की मृतक के परिजन अपने निजी कोष से लाश को गांव लाया गांव आते ही देखने के लिए लोगों का हुजूम उमर परा सबने यही कहा की छोटू सदा के पत्नी का गुजर-बसर कैसे होगा दो छोटी-छोटी बचिया है एक 2 साल एक 6 महीना का बच्चा का तो ज्ञान ही नहीं है लेकिन पत्नी ममता देवी का रो-रो कर बहुत ही बुरा हाल है अब उसका गुजर-बसर कैसे होगा विधाता ने उस बच्चे का पिता का शाया छीन लिया ,पिता का प्यार और मां का ममता छीन लिया ग्रामीणों एवं सगे संबंधी जनप्रतिनिधि ने ढांढस बंधाया है ,साथ ही घर पर पहुंचकर मुखिया विनोद पासवान,सरपंच भोला पासवान, जाखड़ धर्मपुर पंचायत समिति सदस्य शंभू बैठा ,रंजीत कुमार, वार्ड सदस्य अमला देवी , ने कहा जो बन सका वह मदद की ,आगे भी मदद करने का भरोसा दिया ,जिला परिषद सदस्य पुनीता कुमारी पति बबलू सिंह, समिति सदस्य खुशबू कुमारी, पूर्व मुखिया दिलीप कुमार सिंह ,रामसागर सिंह ,राम स्वार्थ सिंह ,योगेंद्र मलिक पूर्व मुखिया, विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह ,सबने परिवार के लोगों से मिलकर आश्वस्त किया सरकारी जो भी लाभ होगा हर संभव दिलाने का प्रयास करेंगे, अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण को जब मालूम हुआ, उन्होंने कहां की सरकारी मदद किया जाएगा

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Comment