प्रखंड के 17 पंचायतों में से 7 पंचायतों में कचरा प्रबंधन इकाई भवन निर्माण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भूमि पूजन किया गया.
कुछ पंचायतों में जहां पदाधिकारी नहीं पहुंचे वहां के जनप्रतिनिधि या मुखिया के द्वारा ही भूमि पूजन किया गया सर्वप्रथम डुमरा मोहन में मुखिया प्रतिनिधि एवं समाजसेवी संतोष कुमार सिंह एवं डीडीसी के द्वारा संयुक्त रूप से ईट रखकर भूमि पूजन किया गया
परसा पंचायत में मुखिया राजकुमारी देवी पति राम पुकार मंडल की मौजूदगी में पदाधिकारियों के द्वारा भूमि पूजन किया गया भटोरा पंचायत में मुखिया सरिता कुमारी एवं प्रतिनिधि युवराज कुमार के द्वारा भूमि पूजन किया गया मौके पर स्थानीय वार्ड कमिश्नर दीपक कुमार अन्य जनप्रतिनिधि कर्मचारी गण रानी परती में विनोद पासवान मुखिया, रहीयार उत्तर मुखिया गजेंद्र प्रसाद सिंह, रहटोली पंचायत मुखिया प्रेम सहनी, बंधार मुखिया चंदन कुमारी भूमि पूजन किया मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ,सीओ प्रिया आर्यानी,
ओ पीअध्यक्ष दल बल के साथ कमल राम, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रमोद कुमार वर्णित पंचायतों के पंचायत सचिव वार्ड कमिश्नर एवं समिति पंच सभी जनप्रतिनिधि मनरेगा पीओ रजनीश कुमार ,धीरज कुमार, कचरा प्रबंधन यूनिट के चालू हो जाने से, गांव में साफ सफाई रहेंगे ,लोग निरोग रहेंगे स्वस्थ रहेंगे सुखी रहेंगे प्रत्येक परिवार को कचरा रखने के लिए दो दो डस्टबिन दिया जाएगा प्रत्येक वार्ड में कचरा ले जाने वाले भी नियुक्त मानदेय पर
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह