शोभा कलश यात्रा के साथ श्री श्री 108 नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ आरंभ।
प्रखंड के डुमरा मोहन पंचायत शिवाजी नगर इंटर कॉलेज गेट के पास दीवार स्थान के प्रांगण से ग्राम गौरा निवासियों के द्वारा शोभा कलश यात्रा के साथ ही नौ दिवसीय श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ प्रारंभ हुआ ,
31 कन्याओं एवं महिलाओं पुरुष के द्वारा करेह नदी गनौली घाट से जल भरकर गांव में शोभा कलश यात्रा भ्रमण करते हुए विद्वान पंडितों के द्वारा विधिवत मंत्र उच्चारण एवं पूजा के साथ ही डीहवार स्थान के प्रांगण में स्थापित किया गया।
जय सीताराम राधेश्याम गौरी शंकर जय हनुमान की धुन पर आधारित कीर्तन प्रारंभ होते ही पूरे शिवाजीनगर सहित आसपास का इलाका भक्ति मय बन गया। इस अवसर पर आयोजक के द्वारा 20 से अधिक गांव के कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है , श्री श्री 108 नवाह महायज्ञ अखंड रूप से 9 दिनों तक चलता रहेगा।
इसे भी पढ़ें , धूमधाम से हुआ गणेश विसर्जन : गणपति बप्पा मोरिया के नारों से गूंजता रहा शिवरामा डीह
मौके पर राजेश्वर प्रसाद सिंह, राजकुमार मंडल,छोटू कुमार ,बचनु मंडल , शत्रुघ्न प्रसाद सिंह,संजय कुमार ,शंकर प्रसाद सिंह, राम राजी मंडल, गणेश प्रसाद सिंह, मणि शंकर सिंह , राजकुमार,अशोक कुमार, राधेश्याम मंडल, सुशील कुमार, गुलशन कुमार,अजय कुमार, शंकर मंडल,सुरेंद्र प्रसाद, रतन मंडल, फूलों मंडल, नरेश मंडल, विजय कुमार, सुरेश मंडल,भोला मंडल,सहित समस्त ग्रामीण महिला पुरुष बच्चे एवं आयोजक शामिल थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह