S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

BiharSamastipur

जल की समस्याओं को लेकर नल जल का मुद्दा छाया रहा पूरे प्रखंड में ,पंचायत समिति की बैठक

Share

मुखिया दुखा मुखिया एवं मुखिया अशर्फी सहनी ने नल जल की समस्या से जूझ रहे जनता की परेशानी । सदन को अवगत कराया तो जवाब आया कि वार्ड के द्वारा बनाया गया जल मीनार या पीएचडी के बनाया गया सभी जल मीनार पीएचडी के अंतर्गत चला गया है ।

प्रखंड के मनरेगा भवन के सभागार में पंचायत समिति की बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार ने मुखिया संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने सार्वजनिक कुआं का अतिक्रमण से संबंधित मुद्दा उठाया कई जगह कुआं के चारों तरफ गोबर से ढक रखा है दूसरी तरफ अपने पंचायत में किसानों को पैक्स के माध्यम से खाद्य नहीं उपलब्ध हो रहा है, साथ ही किसान से जो धान खरीदा गया था, उसका अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है, इस पर संबंधित पदाधिकारी जवाब देते हुए कहा कि रामभद्रपुर पंचायत में पैक्स को खाद आवंटन का लाइसेंस नहीं है किसानों का धान का पैसा जल्द से जल्द मिल जाएगा। सदस्य पंचायत समिति सदस्य सरोज कुमार ने बड़े जोर शोर से शिक्षा से संबंधित मुद्दा को उठाया उनका कहना था कि स्कूल के संचालन के समय में सभी निजी कोचिंग को बंद किया जाए साथ ही जहां शिक्षक की कमी है वहां शिक्षक महिया कराया जाए विद्यालय का बहुत सारे भवन जर्जर है, इस पर शिक्षा पदाधिकारी राम जन्म सिंह ने कहा कि भवन जहां भी जर्जर है उसको हम लिखकर विभागीय पदाधिकारी को भेज दिए हैं ‌।हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है, रही बात कोचिंग का तो उसका हम चिट्ठी भी निकाल चुके हैं, स्कूल आवर में निजी कोचिंग नहीं चलेगी।

  • जल की समस्याओं को लेकर नल जल का मुद्दा छाया रहा पूरे प्रखंड में ,पंचायत समिति की बैठक
  • जल की समस्याओं को लेकर नल जल का मुद्दा छाया रहा पूरे प्रखंड में ,पंचायत समिति की बैठक

अब वही ऑपरेटर रखेंगे उन्हीं के द्वारा संचालित होगा, फिलहाल पीएचडी के इंजीनियर का भी तबादला हो गया है ,नए पीएचडी आए हैं जो भी समस्या है रखेंगे। समिति सदस्य शंभू बैठने सदन मे जवाब मांगा कि पहले जो बैठक में जो भी मांग की गई थी। उस पर कार्रवाई हुई, इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि हमने संबंधित विभाग को लिखा है जिसका पत्रांक दिनांक यह फाइल में है आप लोग देख सकते हैं अभी तक कोई जवाब नहीं आया। जल से संबंधित आजकल वीडियो वायरल हो रहा है इस पर सीओ प्रिया आर्यानी ने स्वयं संज्ञान लेते हुए कही है कि सीसी कैमरे का फुटेज निकाल कर देख लेती हूं यदि कर्मचारी दोषी होंगे तो उसे पर एफआईआर दर्ज होगा या दूसरा व्यक्ति किया है उसे पहचान कर उसके ऊपर एफआईआर दर्ज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने सदन को अवगत कराया कि प्रखंड में 4पंचायत है ,जिनका पंचायत सरकार भवन के लिए जो जमीन दिया गया था‌। किन्ही कारणों से अस्वीकृत करके वापस आ गया है, फिर से सुधार करके भेजा जाएगा‌। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने सदन को अवगत कराया कि प्रत्येक पंचायत में बाल विकास परियोजना का अपना भवन बहुत सारे वार्ड में नहीं है अतः आप सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह है कि भूमि उपलब्ध करावे‌, यह भवन मनरेगा के द्वारा मनेगा, साथ में आप लोग हमें मदद करें कि आपके पंचायत गांव मोहल्ले में जो बच्चे कुष्ठ के रोगी है ऐड्स पीड़ित परिवार से हैं या अनाथ है ,तो उन्हें सरकार के द्वारा प्रत्येक महीना 900 से लेकर ₹1000 गुजारा भत्ता के रूप में मिलेगा, कृषि पदाधिकारी उमेश बैठाने सदन में बैठे सभी जनप्रतिनिधि से आग्रह किया कि आप लोग हमें मदद करें खासकर बीज की उठाव में‌। आप लोग बीज का उठाव करेंगे, तभी बीज मिलेगा।कम उठाव के कारण, मरुवा का बीज मात्र 10 किलो मिला है पूरे प्रखंड के लिए यह विडंबना है।

सदन का बहस शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉक्टर गोविंद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण ,अंचलाधिकारी प्रिया आर्यानी, बीपीआरओ राजू कुमार ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, खाध आपूर्ति पदाधिकारी नूरजहां ,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामजन्म सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी रजनीश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा, मुखिया सह अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया सुनैना देवी, विभा कुमारी ,अनीता देवी, राजकुमारी देवी ,रिंकू देवी, सरिता कुमारी, नटवर राय ,दुखा मुखिया , अशर्फी सहनी ,विनोद पासवान, संजीव कुमार पासवान, समिति सदस्य अवधेश कुमार, गुंजन कुमार ,देवेंद्र चौधरी, मदानेश्वर झा ,पूनम देवी,सीताराम यादव, उषा कुमारी ,खुशबू कुमारी,

शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *