भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप : में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया कुलदीप यादव ने लिए पांच विकेट
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप : एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया आपको बता दे कि यह मैच 10 तारीख को श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेल खेल शुरू हुई पर बारिश की वजह से मैच को कल स्थगित कर दिया गया पहले दिन भारत ने 147 रन बना लिए थे दो विकेट के नुकसान पर। इस मैच में बहुत सारे रिकॉर्ड बनते हुए देखने को मिला।
पाकिस्तान के इतिहास में अब तक के दूसरी सबसे बड़ी हार मिली
पाकिस्तान अपने वनडे इतिहास में तीसरी बार होगा जिसमें 200 से ज्यादा रन से हारा हो मैच आपको बता दे की पाकिस्तान को 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन से हराया था उसके बाद 2009 में श्रीलंका ने 234 रन से हराया था अब यह तीसरी बार होगा जब भारत ने 228 रनों से हराया
इसे भी पढ़ें _ IND vs PAKISTAN Asia Cup 2023 : अगर आज पाकिस्तान मैच जीता तो ,भारत को लगातार 2 मैच जीतना पड़ेगा
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप : आज एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला पाकिस्तान और भारत के बीच में श्रीलंका के कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में खेला गया जिसमें भारत पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में मात्र दो विकेट के नुकसान पर 356 रन बनाया वहीं पाकिस्तान के टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना पाए 8 विकेट के नुकसान पर वहीं पाकिस्तान के दो बेटर इंजरी के कारण खेल नहीं पाए।
केएल राहुल और कोहली रहे आज के मैच का हीरो, कुलदीप ने भी 5 विकेट लिए
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 : आज के मैच में भारत के तरफ से केएल राहुल और विराट कोहली शतकीय पारी खेली दोनों ने मिलकर नवाद 233 रन के पार्टनरशिप की जिसमें विराट कोहली 88 बॉल पर 120 रन की नाबाद पारी खेली और साथ ही केएल राहुल 106 बॉल पर 111 रन बनाएं और नवाद रहे की जाए बात कुलदीप यादव की तो उन्होंने आज के मैच का में हीरो उन्हें ही बनाया जाना चाहिए उन्होंने पांच विकेट लिए।