IND vs PAKISTAN Asia Cup 2023 : एशिया कप का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा हैं ।
IND vs PAKISTAN Asia Cup 2023 : एशिया कप का सुपर 4 स्टेज का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में आज यानी 10 सितंबर को शाम के 3:00 बजे से श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेला जा रहा है ,बारिश की वजह से मैच को अभी रोका गया है भारत के तरफ से पहले बैटिंग करने उतरे शुभामन गिल, रोहित शर्मा ने तावर तोड़ बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 121 रन की पार्टनरशिप की और दोनों आउट होकर पवेलियन में वापस चले गए।
खबर लिखते समय बारिश के वजह से मैच रुका हुआ था उस समय तक भारत का स्कोर 147 रन ,2 विकेट नुकसान पर था
आपको बता दे की सुमन गिल 52 गेंद पर 58 रन की शानदार खिलाड़ी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए उसके बाद अपनी विकेट गवाएं और रोहित शर्मा 49 गेंद पर 56rayan की शानदार पारी खेली उन्होंने 6 चौके और चार छक्के लगाए।
इसे भी पढ़ें, World Cup 2023 : इंडिया टीम का ऐलान 15 खिलाड़ी हुए चयन अश्विन, चहल को नहीं मिली जगह टिम में