S News85

खबरें जो रखे आपको सबसे आगे।

Sports

Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया , सिराज ने पांच विकेट लिए

Share

Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka: आज यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच में हुए एशिया कप फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया भारत के खिलाफ अब तक की सबसे कम स्कोर पर श्रीलंका के टीम परास्त हो गई , इस मैच में सिराज ने सबसे तेजी पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए ।

भारतीय टीम को अब तक की सबसे बड़ी जीत मिली है आज 

भारत और श्रीलंका के बीच में आज यानी 17 सितंबर रविवार को श्रीलंका के कोलंबो में प्रेमदास स्टेडियम में शाम के 3:00 बजे से खेले खेला गया मैच जिसमें श्रीलंका ने पहले टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया श्रीलंका के टीम पहले बैटिंग करते हुए 15.2 ऑफर में मात्र 50 रन बनाकर पूरा टीम निपट गई वहीं ,

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज ईशान किशन और सुभमण गिल ने 6.1 ओवर में 51 रन बनाकर इस Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka के मैच को अपने नाम कर लिया ।

स्कोर कुछ इस तरह रहे दोनो टीम का 

भारत – 51/0

श्रीलंका – 50/10

इसे भी पढ़ें , भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप : में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया कुलदीप यादव ने लिए पांच विकेट

मोहम्मद सिराज बनाए नया रिकॉर्ड 

Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka: के मैच में सिराज मात्र 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया जो की अब तक की सबसे बड़ा रिकॉर्ड है भारतीय गेंदबाज के लिए आपको बता दे की आज के मैच में उन्होंने 1 ओवर में 4 विकेट चटकाए जो की अब तक के वनडे फॉर्मेट में कोई भी गेंदबाज नही लिया था 

Asia Cup final 2023 IND vs Srilanka: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया , सिराज ने पांच विकेट लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *