प्लस टू राजकीय विद्यालय दहियार में फनेश्वर नाथ रेनू गुरुकुल आश्रम शहरु के तरफ से दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन
प्लस टु राजकीय विद्यालय दहियार में योगाभ्यास और चिकित्सा शिविर के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परमहंस शिवानंद सरस्वती ऋषिकेश, परमहंस स्वामी सत्यानंद सरस्वती,परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती बिहार योग विश्व योग विश्वविद्यालय मुंगेर संग परमहंस स्वामी सतसंगानन्द सरस्वती-रिखियापीठ देवघर के चरणों में पुष्प समर्पितदीप प्रज्वलित के साथ किया गया।
जिसमें डॉ गोविंद कुमार ( प्रमुख शिवाजीनगर) कार्यकारी महासचिव सह स्वास्थ्य सचिव गुरुकुल आश्रम, श्री रामचरित्र मंडल अध्यक्ष, श्री सियाराम यादव-उपाध्यक्ष, प्रोफेसर श्री मदन प्रसाद सिंह -सचिव, श्री सुरेश कुमार सिंह (पत्रकार) निर्देशक मंडल सचिव, आश्रम संस्थापक डॉ बिनोद कुमार सिंह, श्री मुनीन्द्र कुमार (शिक्षक) योगाचार्य,डॉ कविन्द्र किशोर, श्री रोहित कुमार अध्यात्म आचार्य के उपस्थिति में योगाभ्यास और चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया
जिसमें, समापन समारोह में प्रमुख शिवाजीनगर डॉ गोविंद कुमार को आश्रम आचार्य श्री रोहित कुमार, पत्रकार श्री सुरेश कुमार सिंह को आश्रम शिक्षा व्यवस्थापक श्री अनिल कुमार,अध्यक्ष श्री रामचरित्र मंडल को श्री मदन प्रसाद सिंह -आश्रम सचिव, उपाध्यक्ष श्री सियाराम यादव को श्री प्रदीप कुमार यादव (स्वास्थ्य कोप्लस टू राजकीय विद्यालय दहियार में फनेश्वर नाथ रेनू गुरुकुल आश्रम शहरु के तरफ से दो दिवसीय योग शिविर का आयोजनष संचालक), योगाचार्य श्री मुनीन्द्र कुमार (शिक्षक) को श्री संदीप कुमार (स्थानीय शिक्षक), श्री दयानंद सिंह -समाजसेवी, श्री एन मंडल -फिल्म डायरेक्टर, श्री राम सेवक मंडल (अभिभावक), श्री चन्द्र नारायण पासवान को श्री राजकिशोर मंडल (सरहिला) ने चादर और माला से सम्मानित किए।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह