प्रखंड कृषि कार्यालय पर कृषि विभाग के कर्मियों के साथ बैठक।
शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कृषि कार्यालय पर विभाग के कर्मियों के साथ मंगलवार को बैठक का आयोजन किया गया । बैठक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रोसडा़ सुश्री सुष्मिता के द्वारा किया गया।
जिसमें किसानों के लंबित अनुदान राशि आगामी फसलों के लिए लक्ष्य, मिट्टी जांच समेत अन्य बातों को स समय लागू करने का निर्देश दिया गया। किसान समन्वय तथा किसान सलाहकारो को बताते हुए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने किसान कर्मियों को कहा कि जिन जिन किसानों का पैसा उनके खाते में नहीं जाता है ,उसे समय रहते आवेदन तथा पासबुक की छाया प्रति लेकर जांच करें और सही है तो उसे जिला मुख्यालय मेल कर दे। क्योंकि 2 वर्ष के बाद सब पैसा सरकार को लौट जाता है।
उन्होंने कहा कि आगामी फसल के बीज आने वाला है। जिन किसानों का खेत तैयार होगा उन्हें चिन्हित कर सर्वे कर ले ताकि लक्ष्य पूरा हो सके। वही सभी कृषि कमी को निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का सत प्रतिशत भौतिक सत्यापन ई केवाईसी और डीजल अनुदान का सत्यापन 100% करने का कहा गया है।वही आगामी फसलों के लिए किसन से बीज हेतु आवेदन भी करने के लिए कहा गया हैं।
इसे भी पढ़ें , Bihar STET Result 2023 : जारी कर दिया गया 80 फ़ीसदी अभ्यर्थी हुए सफल।
मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा , कृषि कोऑर्डिनेटर, किसान सलाहकार संजय कुमार सिंह , विशंभर नाथ , रमाकांत रमन, राजेश कुमार, समन्वयक मणिकांत चौधरी,कैलाश सहनी , दीपक कुमार , पुष्पेश कुमार , सहित प्रखंड कृषि कर्मी उपस्थित थे।
शिवाजीनगर समस्तीपुर एस न्यूज़ सुरेश कुमार सिंह